
MLA's allegation, immoral work in full swing, means to get officers ti
Bhilwara Politics माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने बुधवार को इलाके में चल रहे अनैतिक कामों को लेकर आवाज मुखर की। उनका कहना था कि कस्बे में सट्टा, जुआ, देह व्यापार, मादक पदार्थ, बजरी और सेंड स्टोन का अवैध खनन चरम पर है लेकिन सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर सिर्फ बंधी लेने से मतलब है।
खण्डेलवाल बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब हुए।Bhilwara Politics
उन्होंने कहा कि मैंने इन सब समस्याओं को विधानसभा में उठाया था, लेकिन हर बार प्रशासनिक संसाधनों की उपलब्धता नहीं होने की बात कहकर अधिकारी टालमटोल कर कार्रवाई से बचते रहे हैं। उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि विकास कार्याें में उपेक्षा की जा रही है। इससे आमजन को राहत नहीं मिल रही। दोनों महाविद्यालय में लेक्चरर नहीं है, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी बिजौलियां, विकास अधिकारी और थानाप्रभारी का पद रिक्त चल रहा है। गहलोत सरकार आदेश पर आदेश जारी कर विद्यालय को क्रमोन्नत कर रही है। विद्यालय भवन मौजूद है, लेकिन शिक्षक पूरे नहीं है । किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जा रहे हैं। विधायक ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भीषण गर्मी में दोपहर में जुलूस निकाल कर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। वहां इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दस दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जुलूस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। भीषण गर्मी के बाद भी कार्यकर्ताओं और विधायक का जोश कम नहीं हुआ।
Published on:
06 Apr 2022 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
