17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

rural Olympics ग्रामीण ओलंपिक में भीलवाड़ा ताल ठोकने को तैयार

यह किसी देश एवं दुनियां का ओलंपिक नहीं वरन, राजस्थान में आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलंपिक की तैयारी है। इस ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन की फिलहाल कोई तिथि तय नहीं हो सकी है, लेकिन खेलों के प्रति प्रदेश भर से ग्रामीणों में खासा उत्साह है। उत्साह एवं जोश का आलम यह है कि भीलवाड़ा जिला विभिन्न स्पद्र्धाओं में पंजीयन कराने के मामले में दूसरे नम्बर पर है। इतना ही नहीं कबड्डी स्पद्र्धा में तो भीलवाड़ा जिला अभी तक अव्वल है। Bhilwara ready to beat in rural Olympics

2 min read
Google source verification
Bhilwara ready to beat in rural Olympics

Bhilwara ready to beat in rural Olympics

भीलवाड़ा। यह किसी देश एवं दुनियां का ओलंपिक नहीं वरन, राजस्थान में आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलंपिक की तैयारी है। इस ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन की फिलहाल कोई तिथि तय नहीं हो सकी है, लेकिन खेलों के प्रति प्रदेश भर से ग्रामीणों में खासा उत्साह है। उत्साह एवं जोश का आलम यह है कि भीलवाड़ा जिला विभिन्न स्पद्र्धाओं में पंजीयन कराने के मामले में दूसरे नम्बर पर है। इतना ही नहीं कबड्डी स्पद्र्धा में तो भीलवाड़ा जिला अभी तक अव्वल है। Bhilwara ready to beat in rural Olympics

जापान के टोक्यो ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में देश के खेल रत्नों की अभूतपूर्व उपलब्धियों को देखते हुए प्रदेश में राज्य सरकार ने गत वर्ष ग्रामीण ओलंपिक आयोजित करने का निर्णय लिया था, पूर्व में यह ग्रामीण ओलंपिक नवम्बर २०२१ से शुरू होना प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना, उप चुनाव आदि कारणों से यह ग्रामीण ओलंपिक अभी शुरू नहीं हो सके, हांलाकि ओलंपिक को लेकर भीलवाड़ा समेत सभी जिलों में तैयारी जोरों पर है।

५० लाख खिलाडिय़ों का लक्ष्य
ग्रामीण ओलंपिक के तहत चयनित खेलों का आयोजन पंचायत मुख्यालय से लेकर राज्य स्तर तक होगा। इसमें गांवों की ५० लाख से अधिक प्रतिभाएं हिस्सा लेंगी और छह परम्परागत खेलों में अपना हुनर दिखाएंगी। इस अनूठे ओलंपिक से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी सरकार नाम दर्ज करवाने का प्रयास करेगी।

शिविरों में बने खेल मैदान
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत समूचे जिले में एक हजार से अधिक स्कूलों में ग्रामीण ओलंपिक को लेकर खेल मैदान तैयार किए गए है। इसी प्रकार मनरेगा के तहत भी प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाएं जा रहे है।

यह होंगे ग्रामीण ओलंपिक में खेल
प्रदेश के 44 हजार795 राजस्व गांवों और 935 ब्लॉकों में ओलंपिक खेल होंगे। खेलों में ग्राम पंचायतों से सर्वाधिक 50 लाख 17 हजार 40 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राज्य स्तर पर कुल 112 चयनित खिलाड़ी खेलेंगे। ओलंपिक में प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर से शुरू होगी। जो बाद में ब्लाक स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर खेली जाएंगी। ओलंपिक में कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी जैसे खेल शामिल किए गए हैं। इनमें केवल खो-खो प्रतियोगिताएं महिला वर्ग में होगी। इसी प्रकार शूटिंग वॉलीबाल में केवल पुरुष टीम होगी।

ओलंपिक के लिए हम है तैयार
जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर बताते है कि ग्रामीण ओलंपिक के लिए समूचे प्रदेश में कुल 26 लाख 85 हजार 663 खिलाडिय़ों का पंजीयन हो चुका है। सर्वाधिक दो लाख 22 हजार 119 पंजीयन नागौर जिले में हुआ है, जबकि भीलवाड़ा जिला दो लाख 15 हजार 219 पंजीयन के साथ दूसरे नम्बर पर है। उन्होंने बताया कि टीम पंजीयन के मामले में भी भीलवाड़ा 2817 टीमों के साथ दूसरे नम्बर है, जबकि उदयपुर की सर्वाधिक 4235 टीमें है। कबड्डी स्पद्र्धा में सर्वाधिक खिलाड़ी एवं टीमें भीलवाड़ा जिले से है। जिले में आयोजन को लेकर हम तैयार है और विभिन्न स्तरों पर तैयारी अंतिम चरण में है।