
मानसून से पहले छलकने को आतुर भीलवाड़ा का लड़की बांध
चक्रवात तूफान बिपरजॉय के असर से हुई झमाझम ने रायपुर क्षेत्र के लड़की बांध को मानसून के आगाज से पहले ही छलकने के कगार पर पहुंचा दिया। चौबीस घंटे पहले तक खाली बांध में मंगलवार दोपहर तक साढ़े नौ फीट पानी आ गया। बांध की क्षमता बारह फीट है। बांध के छलकने का सीधा असर टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा की जीवन रेखा रह चुके मेजा बांध पर पड़ेगा। लड़की बांध भरने के बाद इसका पानी मेजा बांध तक पहुंचता है।
इधर, भीलवाड़ा में सोमवार आधी रात से शुरू झमाझम मंगलवार सुबह नौ बजे चलती रही। शहर जलमग्न हो गया। सड़कें दरिया बन गई तो नाले उफन गए। भीलवाड़ा में छह घंटे में सवा दो इंच बारिश दर्ज की गई जबकि पिछले चौबीस घंटे में बनेड़ा में सर्वाधिक पांच इंच बारिश हुई। अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई है। भीलवाड़ा शहर में मंगलवार दोपहर बाद धूप निकल आई। अधिकतम तापमान 32.4 तथा न्यूनतम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजसमंद में बारिश से मुस्कराया लड़की बांध
राजसमंद जिले की आमेट तहसील से निकल रही कोठारी नदी के ऊपरी छोर पर लगातार तेज बारिश हुई। इसके चलते नदी में पानी की आवक चालू हुई। नदी पर आमेट के मानक देह व गुनिया बांध है। दोनों बांध लबालब होने व लगातार चौबीस घंटे तक डेढ़ फीट की चादर चलने से लड़की बांध में सोमवार दोपहर पानी की आवक शुरू हो गई। सोमवार शाम लड़की बांध का गेज जीरो लेवल था। मंगलवार शाम बांध का गेज 9.6 फीट पहुंच गया।
रात तीन बजे से बारिश, सुबह मौसम सुहाना
शहर में सोमवार रात 3 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो मंगलवार सुबह नौ बजे तक चला। कभी तेज तो कभी धीमी। लोग सुबह उठे तो तेज बरसात के बीच मौसम सुहाना था। ऑफिस जाने वालों को बरसात रूकने का इंतजार करना पड़ा। सुबह आठ बजे तेज बारिश के कारण सामने दृश्यता 10 फीट भी नहीं थी। वाहन चालकों को हैड लाइट जलानी पड़ी।
यहां सड़कें बनी दरिया
रोडवेज बस स्टैंड के सामने, माणिक्यनगर रोड, नगर परिषद मार्ग समेत कई मार्गों पर सड़कें दरिया बन गई। नाले उफान पर थे। अलसुबह पंखें बंद करके लोगों को चद्दर ओढ़नी पड़ी। दोपहर में तेज धूप खिली। शहर में छह घंटे में 58 मिमी बरसात दर्ज की गई।
कहां कितनी हुई बरसात
जिले में मंगलवार सुबह आठ बजे तक चौबीस घंटे में बनेड़ा 121, कोटड़ी 77, गुलाबपुरा 65, मांडल 61, रूपाहेली 58, बदनोर 53, ज्ञानगढ़ 52, हुरड़ा 50, हमीरगढ़ 48, शम्भूग़ढ़ 39, शाहपुरा 40, रायपुर 29, करेड़ा 27, आसींद-पारोली18, फूलियाकलां-काछोला16, मांडलगढ़-बिजौलियां 15, गंगापुर 13 तथा जहाजपुर,सहाड़ा, शक्करगढ़ में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
Published on:
21 Jun 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
