13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा : नवरात्र के साथ खरीदारी से बाजारों में रहेगी रौनक

भीलवाड़ा. शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू होंगे। दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। नवरात्र में जमकर खरीदारी होगी। बाजारों में विशेष रौनक देखने को मिलेगी। इस वर्ष नवरात्र में सर्वार्थ सिद्धि व अन्य योग बन रहे हैं।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा : नवरात्र के साथ खरीदारी से बाजारों में रहेगी रौनक

भीलवाड़ा : नवरात्र के साथ खरीदारी से बाजारों में रहेगी रौनक

भीलवाड़ा. शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू होंगे। दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। नवरात्र में जमकर खरीदारी होगी। बाजारों में विशेष रौनक देखने को मिलेगी। इस वर्ष नवरात्र में सर्वार्थ सिद्धि व अन्य योग बन रहे हैं। इन खास संयोगों में खरीदारी को विशेष फलदायक माना जा रहा है। दीपावली से पहले व्यापारी वर्ग भी नवरात्र को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, फर्नीचर, कपड़ा, किराणा समेत अन्य व्यापारी फेस्टिवल सीजन की तैयारियों में व्यस्त हैं।

पंडित अशोक व्यास के अनुसार नवरात्र अपने आप में सिद्धिकारक होते हैं, लेकिन विशेष संयोग व मुहूर्त पर्व को विशेष बना देते हैं। इस वर्ष नवरात्र में 18, 22 व 23 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे।
व्यास के अनुसार पर्व के साथ वार, तिथि, नक्षत्र व दिवस मिलकर विशेष संयोग बनाएंगे। अश्विन शुक्ल चतुर्थी यानी चौथ नवरात्र पर सर्वार्थ एवं अमृतसिद्धि योग रहेगा। इस दिन बुधवार व अनुराधा नक्षत्र का संयोग बनेगा। इन संयोगों के बीच सभी तरह की खरीदारी की जा सकेगी। 22 अक्टूबर को अष्टमी के दिन रविवार व उत्तरषाढ़ा नक्षत्र से सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा। वार व नक्षत्र दोनों का ही मालिक सूर्य है, जो दीप्तिमान व ऊर्जा देने वाला है। 23 अक्टूबर को नवमी पर भी सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इस दिन सोमवार व श्रवण नक्षत्र रहेगा। सोमवार को सौम्य वार माना गया है। इस दिन किए गए शुभ काम फलदायक रहेंगे।

कब करें घट स्थापना, कब खरीदारी
प्रतिपदा पर सुबह 7.52 से 9.18 में चर, 9.18 से 10.45 लाभ व 10.45 से दोपहर 12.12 बजे तक अमृत का चौघड़िया रहेगा। इन मुहूर्त में सुबह से दोपहर तक घट स्थापना व खरीदारी की जा सकती है। दोपहर 1.39 से 3.06 तक शुभ तथा शाम 6 बजे से रात 9.06 बजे तक शुभ व अमृत चौघड़िए में खरीदारी की जा सकेगी। विभिन्न लग्नों में खरीदारी व घट स्थापना की जा सकेगी। प्रतिपदा के दिन सुबह 4.27 से 6.40 बजे तक कन्या, दिन में 11.13 से 1.18 बजे तक धनु व रात को 9.38 से 11.52 बजे तक मिथुन लग्न रहेगा। इन्हें स्थापना व खरीदारी की दृष्टि से शुभ माना गया है। दिन में 11.49 बजे से 12.35 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।