
Bhilwara Smart City will get wings
भीलवाड़ा। राज्य बजट में भीलवाड़ा शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा के साथ ही नगर परिषद व नगर विकास न्यास की फाइलों में दबी पुरानी योजना बाहर निकलने लगी है। नगर विकास न्यास ने कोटा लिंक रोड पर कोठारी नदी के एक किलोमीटर क्षेत्र के दायरे को रीवर प्वाइंट के रूप में विकसित करने की योजना हाथ में ली है। जबकि नगर परिषद उपनगर सांगानेर व पुर स्थित प्राचीत तालाबों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेगा।
वस्त्रनगरी की काया पलट एवं प्रदेश के प्रमुख शहरों में शुमार करने के लिए नगर विकास न्यास ने मेडिसिटी, गांधी वाटिका व ट्रेफिक पार्क को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया है। जोधड़ास व कोठारी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि सांगानेर पुलिया का निर्माण कार्य मार्च माह में शुरू होना प्रस्तावित है। न्यास ने अहमदाबाद के कांकरिया, जयपुर के द्रव्यवती नदी व कोटा के चम्बल नदी की तर्ज पर आरजिया से कोटा रोड की तरफ स्थित कोठारी नदी के करीब एक किलोमीटर के दायरे को कोठारी रीवर फ्रंट प्वाइंट के रूप में विकसित करेगी। यहां वॉकिग ट्रेक, खेल जोन, झरने, सूर्य नमस्कार प्रतिमाए, नदी पर झुला आदि प्राकृतिक सौंदर्य विकसित किया जाएगा।
सांगानेर तालाब में बनेगा आईलैंड
नगर परिषद उपनगर सांगानेर में प्राचीन धर्मतल्लई व उपनगर में प्राचीन धर्मतल्लई को विकसित करेगी। इसके लिए नगर परिषद ने चार-चार करोड़ रुपए की लागत की कार्ययोजना बनाई है। सांगानेर तालाब के घाट विकसित होंगे। तालाब के मध्य आईलैंड बनाया जाएगा, यहां नौका विहार की योजना है, पुर का पहला बड़ा पार्क भी यहां विकसित होगा। समाजसेवी कैलाश सुवालका बताते है कि तालाब की प्राचीन मान्यता है। तालाब में गणपति एवं दुर्गा विसर्जन के कार्यक्रम होते है। आसपास मंदिर है, लेकिन यहां का समूचित विकास अभी तक नहीं हो सका है।
पुर तालाब पर बनेगा पार्क
उपनगर पुर में धर्मतलई का इतिहास पुराना है। यहां परिषद चार करोड़ की लागत से विकास कार्य कराएगी। घाट नए बनेंगे, यहां पार्क बनेगा और इसमें खेल जोन व ओपन जिम होगी। तालाब के बीच आईलैंड व नौका विहार प्रस्तावित है। समाज सेवी सुरेन्द्र बोरदिया व कल्याण विश्नोई बताते है कि यह तालाब सालों पूर्व तालाब की पहचान था, लेकिन अब देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।
सांगानेर व पुर में होंगे विकास कार्य
शहर के चहुमुंखी विकास के लिए नगर परिषद ने अहम विकास योजना हाथ में ली है। इनमें उपनगर पुर व सांगानेर के प्राचीन तालाबों की कायापलट कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शहर में आर्ट गैलरी का कार्य भी अगले माह शुरू हो जाएगा।
-राकेश पाठक, सभापति नगर परिषद
कोठारी रीवर फ्रंट बड़ी योजना
कोठारी रीवर फ्रंट महत्वकांक्षी योजना है, रीवर फ्रंट बनने से शहरी बाशिदों को कोठारी नदी किनारे पर्यटन स्थल मिल सकेगा। जल्द बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लिए जा कर निर्माण कार्य करवाया जाएगा। गौरव बेटी उद्यान पर भी जल्द चौपाटी की सुविधा होगी।
- अजय कुमार आर्य, सचिव नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा
Published on:
06 Mar 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
