
भीलवाड़ा उप पंजीयन कार्यालय बनेगा सुपर मॉडल
भीलवाड़ा शहर में आमजन को जमीन, भवन पंजीयन एवं लीड डीड राशि जमा कराने की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए भीलवाड़ा का उप पंजीयक कार्यालय द्वितीय जिले का पहला मॉडल उपपंजीयक कार्यालय बनेगा। इसके लिए उप पंजीयक कार्यालय की काया पलट का कार्य जारी है।
तत्कालीन गहलोत सरकार ने अंतिम वित्तीय बजट में प्रदेश के पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालयों को मॉडल कार्यालय में तब्दील करने एवं आमजन को बेहतर सुविधा देने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप भीलवाड़ा वृत्त के अधीन भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के पंजीयन कार्यालय के साथ ही चित्तौड़गढ़ व निम्बाहेड़ा के उप पंजीयन कार्यालय मॉडल कार्यालय में तब्दील होने है।
कुवाड़ा रोड पर दोनों ऑफिस
कुवाड़ा रोड पर उप महानिरीक्षक कार्यालय (पंजीयन एवं मुद्रांक) भवन परिसर में उप पंजीयक कार्यालय प्रथम व द्वितीय कार्यालय है। इनमें उप पंजीयक कार्यालय द्वितीय को मॉडल कार्यालय में बदलने का कार्य शुरू हो गया है।
एक छत के नीचे पंजीयन सुविधा
उपपंजीयक द्वितीय कार्यालय में आम जन को अधिक से अधिक पंजीयन सम्बन्धित सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना है। यहां कार्यालय भवन वातानुकूलित होगा। समूची कार्य व्यवस्था कम्प्यूटरीकृत होगी।
.................................
पंजीयन की व्यवस्था रहेगी सुगम
यहां मुख्य कक्ष में एलईडी लगेगी। इसके जरिए आवेदकों को तमाम सूचना मिलेगी। छत कलात्मक होगी। दस्तावेजों के पंजीयन की व्यवस्था सुगम होगी। इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भीलवाड़ा शहर है। माॅडल कार्यालय भवन के रखरखाव व कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था निजी कम्पनी के जिम्मे रहेगी।
- एमआर बागरिया, उपमहानिरीक्षक (पंजीयन एवं मुद्रांक)
Published on:
14 Feb 2024 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
