भीलवाड़ा जिले के रूपाहेली में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के लिए सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण सीया ने पार्क के लिए टीओआर यानी संदर्भ की शर्तें जारी कर दी हैं। अब रीको को एनवायरमेंटल क्लीयरेंस (ईसी) के लिए आवेदन करना होगा। हुरड़ा तहसील में पार्क के लिए 196.774 हैक्टेयर जमीन आरक्षित की है। इसके लिए रीको भीलवाड़ा ने हुरड़ा तहसील के रूपाहेली, बड़ला, चतरपुरा व सुल्तानपुरा जमीन के लिए टीओआर के लिए आवेदन किया था। टेक्सटाइल पार्क में लगने वाले उद्योगों के लिए 3 एमएलडी पानी के लिए नगर निगम से एमओयू किया जाएगा। यह पानी पाइप लाइन के माध्यम से करीब 60 किलोमीटर दूर रूपाहेली ले जाया जाएगा। पीने के पानी के लिए जलदाय विभाग से 3 लाख लीटर पानी की मांग की है।
इसी के लिए इनकी करनी होगी पालना
28 मई 2025 को आयोजित प्राधिकरण की बैठक में टेक्सटाइल पार्क की परियोजना को टीओआर जारी कर 3 जून को आदेश जारी कर दिए हैं। टेक्सटाइल पार्क के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की संख्या, वर्तमान भूमि का उपयोग और वन, कृषि आदि के रूपांतरण के लिए अनुमति। पानी के स्रोत, पानी की आवश्यकता, उपचारित अपशिष्ट जल के उपयोग की जानकारी के साथ ईसी के लिए आवेदन करना होगा। एसटीपी से उपचारित अपशिष्ट जल का उपयोग करने के लिए नगर निगम के साथ हुए समझौता पेश करना होगा। राजस्थान का यह पहला प्रोजेक्ट होगा जहां रीको के माध्यम से लगभग 60 किलोमीटर पाइप लाइन डालकर पानी पहुंचाया जाएगा।
यह है टेक्सटाइल पार्क की योजना
रूपाहेली में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क में 1000 वर्ग मीटर से 1.25 लाख वर्ग मीटर तक के कुल 181 भूखंड हैं। मूल आवश्यकताओं के लिए अलग से भूखंड आरक्षित किए गए हैं। प्रोसेस हाउस के लिए 40 से 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के पांच भूखंड, स्पिनिंग यूनिट के लिए 1 लाख से 1.25 लाख वर्ग मीटर के दो भूखंड और विविंग उद्योग के लिए 8 से 10 हजार वर्ग मीटर के 50 भूखंड होंगे। रेडीमेड गारमेंट्स के लिए 1 हजार से 4 हजार वर्ग मीटर के 60 भूखंड तैयार किए गए हैं। टेक्सटाइल पार्क में डंपिंग यार्ड, अर्थ स्टेशन, सामुदायिक भवन, बैंक, वेट ब्रिज, स्किल डवलपमेंट सेंटर, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, डिस्पेंसरी, मल्टी स्टोरी लेबर क्वार्टर और सुलभ कॉम्प्लेक्स के लिए भी स्थान तय किया गया है।
परियोजना का कुल क्षेत्रफल हैक्टेयर
Published on:
25 Jun 2025 08:57 am