20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में सबसे अच्छी क्वालिटी की डेनिम भीलवाड़ा की, भेज रहे विदेश

Rajasthan Patrika Foundation Day 2024: भीलवाड़ा के उद्यमी अपनी काबिलियत से टेक्सटाइल उद्योग को ऊंचाई दे रहे हैं। इन्हें केंद्र व राज्य सरकार का साथ मिल जाए तो भीलवाड़ा डेनिम हब बन सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Patrika Foundation Day 2024: देश में सबसे अच्छी क्वालिटी की डेनिम भीलवाड़ा की, भेज रहे विदेश

Rajasthan Patrika Foundation Day 2024: देश में सबसे अच्छी क्वालिटी की डेनिम भीलवाड़ा की, भेज रहे विदेश

भीलवाड़ा के उद्यमी अपनी काबिलियत से टेक्सटाइल उद्योग को ऊंचाई दे रहे हैं। इन्हें केंद्र व राज्य सरकार का साथ मिल जाए तो भीलवाड़ा डेनिम हब बन सकता है। भीलवाड़ा पीवी सूटिंग के बाद अब डेनिम में भी आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2030 तक 36 करोड़ मीटर से उत्पादन बढ़कर 100 करोड़ मीटर सालाना हो सकता है।

राज्य सरकार डेनिम प्लांट की स्वीकृति जारी करती है तो वस्त्रनगरी के औद्योगिक विकास के नए द्वार खुल सकते हैं। इस क्षेत्र में भीलवाड़ा अहमदाबाद को पछाड़ सकता है। उद्यमियों ने नई टेक्नॉलोजी अपनाई है। इसके कारण देश की सबसे अच्छी क्वालिटी का डेनिम कपड़े का उत्पादन हो रहा है। अच्छी क्वालिटी के चलते ही डेनिम निर्यात तेजी से बढ़ा है।

डार्कजोन के कारण परेशानी
भीलवाड़ा को 2012 के सर्वे के आधार पर डार्कजोन में रखा था लेकिन अब पानी पर्याप्त है। चम्बल परियोजना का पानी आने से अन्य स्त्रोत का पानी सुरक्षित है। गत वर्ष में हुई बरसात के बाद भीलवाड़ा का जल स्तर बढ़ा है। डेनिम प्रोसेसिंग में पानी का उपयोग कम है। कपड़ा प्रोसेस के लिए मात्र 15 से 20 हजार लीटर पानी प्रतिदिन चाहिए। नई टेक्नालॉजी के आधार पर रिसाइक्लिंग प्रोसेस से कम पानी से काम चल सकता है।

डेनिम में दूसरे नम्बर पर
भीलवाड़ा में देश की 50 प्रतिशत सूटिंग्स का उत्पादन होता है। लगभग 3 करोड़ मीटर डेनिम हर माह बनता है। सरकार डेनिम प्लांट लगाने की स्वीकृति देती है तो लगभग 15 उद्यमी डेनिम उद्योग लगाने को तैयार हैं। एक उद्योग लगभग प्रतिमाह 9 से 10 लाख मीटर डेनिम का उत्पादन करता है। उद्यमियों की मानें को अहमदाबाद में लगभग 5 करोड़ मीटर डेनिम प्रतिमाह बनता है। स्वीकृति मिलने पर भीलवाड़ा में 100 करोड़ का उत्पादन होने के साथ अहमदाबाद को पीछे छोड़ सकता है।