
Bhilwara UIT will give free hold lease
भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास अब आवंटी को 99 साल के बजाए फ्री होल्ड पट्टे देगी। न्यास सचिव अजय कुमार आर्य ने बताया कि न्यास से नीलामी,आवंटन, लॉटरी के माध्यम से आवंटी ने भूखण्ड प्राप्त किया हो अथवा किसी अन्य व्यक्ति या विकासकर्ता से भूखण्ड क्रय किया है, नगर विकास न्यास से नामान्तरण भी करा लिया है फि र भी भूखण्ड का पट्टा उसके नाम न होकर विक्रेता के नाम पर ही है। तो ऐसे आवंटी स्वयं के नाम का अथवा विके्रता के भूखण्ड का पट्टा न्यास में जमा कर अपने नाम नया फ्री-होल्ड पट्टा प्राप्त कर सकते है। विक्रेता के भूखण्ड के पट्टे की अवधि 99 वर्ष है जबकि न्यास द्वारा आवंटी को जो पट्टा जारी किया जायेगा, वह फ्री-होल्ड (शाश्वत) होगा, उसकी अवधि कभी समाप्त नहीं होगी। Bhilwara UIT will give free hold lease
आर्य ने बताया कि भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा प्राप्त करने के लिए आवंटी को मात्र दो वर्ष की लीज राशि अतिरिक्त देनी होगी। फ्री होल्ड पट्टे का पंजीकरण मात्र 500 रुपए में होगा। फ्री-होल्ड पट्टे के लिए आवेदन पत्र न्यास कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है तथा न्यास की वेबसाइट पर भी से डाउनलोड किया जा सकता है।
शिविर में समस्याओं का हो रहा समाधान
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित शिविरों में अब सालों से अटके भूमि के पट्टे मिलने लगे है। कृषि भूमि पर बनी कॉलोनियों में भी अब अपने आशियाने के पट्टे मिलने से लोग खुश है। दो अक्टूबर से शुरू हुए यहां शिविर में कुल 2759 पट्टे जारी हो चुके है। न्यास सचिव अजय आर्य ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में ले-आउट प्लान अनुमोदन के 24 प्रकरण हुए है। ईडब्ल्यूएस,एलआईजी,60 वर्गमीटर तक क्षेत्रफल के सभी 51 मामलों का निस्तारण हुआ है। भूखण्डों,आवासों का आवंटन बहाल करने के भी ब्याज माफी, पेनल्टी शुल्क में छूट व आवंटन बहाली के सभी मामलों का निस्तारण हुआ है। शिविरों में 1420 बकाया लीज प्रमाण-पत्र तथा 727 भवन मानचित्र प्रकरण व 1698 नामान्तरण पत्र जारी हुए है।
Published on:
13 Dec 2021 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
