
भीलवाड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा
भीलवाड़ा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इण्डिया में पैपरलेस बैकिंग के सपने को साकार करने के लिए अब भीलवाड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. ने भी कदम बढ़ा दिए है। बैंक की सोमवार को हुई वित्तिय वर्ष 2016-17 की वार्षिक आमसभा में बैंक को आधुनिक बैकिंग सुविधाओं से जोडऩे की पहल की गई तो लाभांश के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक राशि सदस्यों में वितरित करने का भी एेलान हुआ। राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित बैंक की आमसभा में बैंक के अध्यक्ष मुरलीधर पाण्डे ने बैंक की भावी योजनाएं एवं आधुनिक बैकिंग सुविधाएं शुरू करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में बैंक की सभी शाखाओं में एटीएम स्थापित करने तथा बैंक के लाभ को ४ करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैंक की गंगापुर शाखा के परिसर निर्माण के लिए गंगापुर नगर पालिका में भूखण्ड आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाया गया है। बैंक के प्रबन्ध संचालक धर्मेन्द वर्मा ने बताया कि बैंक की वर्तमान में कार्यशील पूंजी 230 करोड़ हो गई है तथा बैंक ने एटीएम कार्ड के स्थान पर डेबिट कार्ड देना प्रारम्भ कर दिया है। इसके तहत् अब बैंक ग्राहक ई-कॉमर्स लेन-देन डेबिट कार्ड से कर सकते है। बैंक ने मोबाईल बैंकिंग शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को प्रस्ताव भिजवा दिया गया है। स्वीकृति प्राप्त होने पर मोबाईल बैंकिंग प्रारम्भ हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बैंक का ने ओटो बैंक के नाम से स्वयं का मोबाइल एप्प तैयार किया है,जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।बैंक ने आतटीजीएसस्वयं के संसाधनों से करना प्रारम्भ कर दिया है तथा ग्राहक कही से भी राशि सीधे अपने खाते में जमा करा सकता है। इसके साथ ही ग्राहको के लिये मासिक ब्याज योजना भी है जिससे प्रतिमाह ग्राहको को ब्याज प्राप्त हो सके।
सदस्यों को मिलेगा बीस प्रतिशत लाभांश बैंक के अध्यक्ष पाण्डे ने आमसभा में वर्ष 2016-17 के लिए सदस्यों को लाभांश के रूयप में २० प्रतिशत राशि एक करोड़ 53 लाख 29 हजार रुपए वितरित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैंक सदस्यों को प्रारम्भ से अब तक लाभांश के रूप में 11 करोड़ 72 लाख की राशि लाभांश के रूप में वितरित की गई है। आमसभा में बैंक की अधिकृत हिस्सा पूंजी को 10 करोड़ से 2० करोड़ करने का निर्णय लिया गया। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए सहकारी विभाग को भेजा जावेगा। बैंक उपाध्यक्ष श्री कैलाश पोरवाल ने आभार जताया। आमसभा में बैंक के संचालक मण्डल सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद थे।
Published on:
18 Sept 2017 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
