भीलवाड़ा. औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा सहित देश के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ये ट्रांसमीटर 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। राजस्थान में 13 स्थानों पर एफएम ट्रांसमीटर शुरू होंगे। भीलवाड़ा में 100 वाट एफएम आकाशवाणी ट्रांसमीटर का लोकार्पण होगा। इस पर मधुर संगीत का आनंद लिया जा सकेगा।
भीलवाड़ा में पहले से संचालित दूरदर्शन रिले केंंद्र में स्थापित आकाशवाणी केंद्र पर एफएम की शुरुआत होगी। केंद्र में 100 वाट के एफएम ट्रांसमीटर लगाए गए। एफएम रेडियो शुरू हो चुका। औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजे वर्चुअल करेंगे।
राजस्थान में 13 स्थानों पर एफएम ट्रांसमीटरों की शुरुआत होगी। इनमें श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ व करणपुर, जोधपुर जिले के फलौदी, बीकानेर जिले के खाजूवाला, चूरू जिले के सुजानगढ़, हनुमानगढ़ के भादरा स्थापित एफएम ट्रांसमीटर भी सम्मिलित हैं । भीलवाड़ा, जालौर, पाली, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, बारां और डूंगरपुर जिला मुख्यालयों पर 100 वॉट के स्थापित एफएम ट्रांसमीटर भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे।
भीलवाड़ा एफएम का दायरा 20 किमी होगा। इसमें सरकारी योजना, मौसम, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि समेत रोचक जानकारी भी सुनने को मिलेगी। श्रोता जयपुर व विविध भारती से प्रसारित कार्यक्रम भी सुन पाएंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 14 अप्रेल के अंक में राजस्थान के 14 शहरों में लौटेगा रेडियो का दौर, एफएम पर गूंजेगा मधुर संगीत शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। अभी रोजाना सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक टेस्टिंग के रूप में गीत-संगीत कार्यक्रम सुन रहे थे। उद्घाटन के साथ ही 24 घंटे 100.1 एमएच जेड पर चलेगा। इसका नाम प्रभार भारती आकाशवाणी ट्रांसमीटर केन्द्र भीलवाड़ा होगा।