20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara in Rural Olympics ग्रामीण ओलंपिक में भीलवाड़ा जमाएगा धाक

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में भीलवाड़ा जिले के खिलाडि़यों ने खेल दिवस से ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। भीलवाड़ा जिला विभिन्न स्पद्धाZओं में पंजीयन एवं खिलाडि़यों की संख्या के मामले में दूसरे नम्बर पर है।

2 min read
Google source verification
ग्रामीण ओलंपिक में भीलवाड़ा जमाएगा धाक

ग्रामीण ओलंपिक में भीलवाड़ा जमाएगा धाक

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में भीलवाड़ा जिले के खिलाडि़यों ने खेल दिवस से ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। 28 अगस्त से शुरू हो रहे प्रदेश केे ओलंपिक में खिलाडि़यों का दूसरा बड़ा बेड़ा भीलवाड़ा का होगा। जिले से तीन हजार से अधिक टीमें होगी। इनमें दो लाख पन्द्रह हजार से अधिक खिलाड़ी खेलेंगे। भीलवाड़ा जिला विभिन्न स्पद्धाZओं में पंजीयन एवं खिलाडि़यों की संख्या के मामले में दूसरे नम्बर पर है।

प्रदेश में एक साल से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियां जारी है। आयोजन की तिथि 28 अगस्त से 2 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। इसके प्रचार प्रसार के लिए 29 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक की मशाल यात्रा के रथ को रवाना किया। यह रथ समूचे प्रदेश में सभी ब्लाक में 29 अगस्त तक घूम कर खिलाडिय़ों का जोश भरेगा।

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज

ग्रामीण ओलंपिक के तहत चयनित खेलों का आयोजन पंचायत मुख्यालय से राज्य स्तर तक होगा। इसमें गांवों की 50 लाख से अधिक प्रतिभाएं हिस्सा लेंगी। छह परम्परागत खेलों में अपना हुनर दिखाएंगी। इस अनूठे ओलंपिक से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी सरकार नाम दर्ज करवाने का प्रयास करेगी।

खेल मैदान तैयार

जिले मेंं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत समूचे जिले में एक हजार से अधिक स्कूलों में ग्रामीण ओलंपिक को लेकर खेल मैदान तैयार किए गए है। मनरेगा के तहत भी प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाएं गए है।

यूं रहेगी खेलों की धूम

प्रदेश के 44,795 राजस्व गांवों और 935 ब्लॉकों में ओलंपिक खेल होंगे। खेलों में ग्राम पंचायतों से सर्वाधिक 50 लाख 17 हजार 40 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राज्य स्तर पर कुल 112 चयनित खिलाड़ी खेलेंगे। ओलंपिक में प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर से शुरू होगी। जो बाद में ब्लाॅक, जिला व राज्य स्तर पर खेली जाएंगी। ओलंपिक में कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी जैसे खेल शामिल किए गए हैं। इनमें केवल खो-खो प्रतियोगिताएं महिला वर्ग में होगी। इसी प्रकार शूटिंग वॉलीबाल में केवल पुरुष टीम होगी।

तीन दिन रहेगी मशाल यात्रा
ग्रामीण ओलंपिक के लिए आयोजन की तिथि तय हो चुकी है। खेल दिवस से शुरू होने वाले ओलंपिक के लिए मशाल यात्रा तीन दिन भीलवाड़ा में रहेगी। यह प्रत्येक ब्लॉक में जाएगी। सरकार वंचित खिलाडिय़ों को पंजीयन का एक और मौका देगी। इसके पंजीयन के लिए पोर्टल जल्द खुलेगा। समूचे प्रदेश में कुल 26 लाख 85 हजार 663 खिलाडिय़ों का पंजीयन हो चुका है। सरकार का लक्ष्य 52 लाख से अधिक का है। खिलाडिय़ों के पंजीयन एवं टीमों की संख्या के मामले में भीलवाड़ा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। प्रत्येक स्पद्र्धा में जिले की टीम रहेगी। जिले में पंजीकृत खिलाड़ी पूरी तैयारी कर रहे हैं।
- ओमप्रकाश गुर्जर, जिला खेल अधिकारी