
800 मीटर डालना भूले कनेक्शन लाइन, अब तोड़ रहे लाखों की सड़क
सरकारी सिस्टम में किस कदर लापरवाही बरती जाती है, इसका नमूना आरयूआईडीपी की आरके-आरसी व्यास कॉलोनी क्षेत्र में सीवरेज लाइन में नजर आया। क्षेत्र में सीवरेज की मुख्य लाइन डाल दी गई लेकिन करीब 800 मीटर तक इससे घरों को जोड़ने वाली लाइन डालना ही भूल गए। करीब 200 घरों को मुख्य लाइन से नहीं जोड़ा जा सका। कुछ लोगों ने शिकायत की और दस्तावेज खंगाले तो आरयूआईडीपी ने जांच की तब उसे लाइन नहीं डाले जाने का पता चला। अब इलाके में मुख्य लाइन से घरों को जोड़ने वाली लाइन का कार्य शुरू किया गया है। हालांकि इसके आसपास की गलियों के घरों को सीवरेज से पहले ही जोड़ दिया गया है।
असल में आरके कॉलोनी गायत्री आश्रम के सामने रोड पर सीवरेज की मुख्य लाइन डाली जा चुकी थी लेकिन इससे घरों को जोड़ने वाली आईसी पाइपलाइन डालना भूल गए।
आरयूआईडीपी के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले दावा किया था 47,500 में से अब तक 45,750 से अधिक घरों को सीवरेज से जोड़ा जा चुका है। विभागीय अधिकारियों ने अपने प्रोजेक्ट के आधार पर दस्तावेज व नक्शे खंगाले तो आरके-आरसी व्यास कॉलोनी की मुख्य सड़क के कनेक्शन ही भूलने का पता चला। अधिकारियों को जानकारी मिली तो विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पांच दिन से इस मार्ग को खोदकर मुख्य चैम्बर से घरों तक लाइन डाली जा रही है। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
सडक बनाने पर खर्च किए थे लाखों रुपए
आरके-आरसी व्यास पाश काॅलोनियों में शुमार है। यहां सीवेरज की मुख्य लाइन डालने के बाद लोगों को हुई परेशानी के चलते आरयूआईडीपी ने सामुदायिक भवन से गायत्री आश्रम रोड मार्ग पर लाखों रुपए खर्च कर रोड बनाई थी। तकनीकी रूप से कई खामियां रह गई थी। इस क्षेत्र में सीवरेज की मुख्य लाइन डाल दी है, लेकिन घरों से निकलने वाले पानी का सीवरेज में निकास करने के लिए घरों के बाहर छोटे चैंबर बनाए ही नहीं। अब सीवरेज कनेक्शन की अनिवार्यता कर दी। लेकिन सीवरेज कनेक्शन कैसे लें, यह बड़ा सवाल था। इसे लेकर कुछ लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई थी। तब विभाग की नींद खुली। अब आनन-फानन में मुख्य चैम्बर से आईसी पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है।
काम पैंडिंग रह गया था
आरके-आरसी व्यास कॉलोनी की मुख्य सड़क पर चैम्बर लाइन से आईसी लाइन डालने का काम रह गया था। इसकी जानकारी मिलते ही काम शुरू कर दिया। किसकी चूक रही, इसके तह में नहीं जाकर काम कर रहे हैं। जल्द ही घरों के कनेक्शन भी कर लोगों को राहत देंगे।
मोहनलाल मीणा, अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी
Published on:
28 Feb 2024 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
