27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में बीगोद थाने के सिपाही की मौत, तीन घायल

मुल्जिम को लेकर आ रहे था सिपाही की सड़क हादसे में हुई मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Bigod police station constable died in the accident, three injured

Bigod police station constable died in the accident, three injured

भीलवाड़ा जिले के बीगोद कस्बे के थाने में तैनात एक सिपाही की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने से जाब्ता मुल्जिम को लेने गुजरात गया था। वापस लौटने के दौरान गोगुंदा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। इसमें सिपाही देवनारायण गुर्जर की मौत हो गई। वही एएसआई बंशीलाल, सिपाही सुनील चाहर, मुलजिम और चालक घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बीगोद थाने की टीम 29 अप्रेल को धोखाधड़ी के मामले के आरोपी गुजरात के मेहसाणा में मुल्जिम को पकड़ने के लिए टीम गई थी। टीम में थाने के एएसआई बंशीलाल, सिपाही सुनील कुमार व देवनारायण शामिल थे। टीम आरोपी को डिटेन करने के बाद गुजरात से रवाना होकर बीगोद आ रही थी, तब ही रास्ते में हादसा हो गया।

हादसा उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे-27 पर हुआ।

हादसा गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हुआ था। कार अनियंत्रित होकर पलटी या किसी वाहन से टकराई है। इसकी पुलिस जांच कर रही।