scriptवसुंधरा सरकार का दिग्गज नेता हुआ गैंगस्टर आनंदपाल की बरसी कार्यक्रम में शामिल, राजनीति गलियारे में चर्चाएं तेज़ | bjp leader kalulal gurjar in gangster anand pal programme | Patrika News
भीलवाड़ा

वसुंधरा सरकार का दिग्गज नेता हुआ गैंगस्टर आनंदपाल की बरसी कार्यक्रम में शामिल, राजनीति गलियारे में चर्चाएं तेज़

वसुंधरा सरकार का दिग्गज नेता हुआ गैंगस्टर आनंदपाल की बरसी कार्यक्रम में शामिल

भीलवाड़ाJun 25, 2018 / 08:39 am

Nakul Devarshi

anandpal singh
भीलवाड़ा।

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर हुए एक साल बीत गया है। उसे याद करने के लिए रविवार को प्रदेश के कई ज़िलों में उनके समर्थकों ने रक्तदान कार्यक्रमों का आयोजन किया। लेकिन इस दौरान भीलवाड़ा में हुआ एक कार्यक्रम चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल, इस कार्यक्रम में वसुंधरा राजे सरकार में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर शामिल हुए। गुर्जर के यहाँ शामिल होने के बाद से राजनितिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
इस कार्यकम में शामिल हुए गुर्जर
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह की स्मृति में रविवार को हुए रक्तदान शिविर में भाजपा सरकार के ही मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना ने नेहरू उद्यान के चामुंडा माता मंदिर में शिविर लगाया था।
kalulal gurjar
श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में हुए शिविर में 101 यूनिट रक्तदान हुआ। जिलाध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत ने बताया कि मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदयलाल भडाणा, डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नाराणीवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
राजनीति गलियारे में चर्चा
शिविर को लेकर तब भाजपा खेमे व राजनीति गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई, जब इसमें मुख्य सचेतक गुर्जर समेत एक दर्जन जनप्रतिनिधियों के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होने की बात कही।
पहले मुझे नहीं बताया गया
रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधि मेरे आवास पर आए और समाज के रक्तदान शिविर में आने का न्योता दिया। मैं समाज से जुड़ा कार्यक्रम होने से वहां पहुंचा। वहां आनन्दपाल की तस्वीर देख कर मुझे हैरानी हुई। मुझे आनन्दपाल की स्मृति में ये कार्यक्रम होने की जानकारी हुई तो मैं लौट आया। आयोजकों ने इस बारे में पहले नहीं बताया था।
कालूलाल गुर्जर, मुख्य सचेतक, राज्य सरकार
… इधर कई जगहों पर हुए रक्तदान कार्यक्रम
राजस्थान के कुख़्यात गैंगेस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को एक साल हो गया। आनंदपाल सिंह की पहली बरसी पर प्रदेश के कई जगहों पर रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बाड़मेर में स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में जिला रावणा राजपूत समाज के तत्वाधान में आनंदपाल सिंह सांवराद की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज बंधुओं द्वारा आनंदपाल सिंह सांवराद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
सभा को जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य हैं और युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ने कहा कि आनंदपाल सिंह आज हर समाज बंधु के घर में बसा है, आज हमारे समाज के युवाओं में नई जागृति आई है।
आनंदपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रावणा राजपूत सभा भवन में समाज के 96 युवाओं ने किया रक्तदान चिकित्सा विभाग की लापरवाही से 204 रक्तदाता रहे वंचित बाड़मेर के स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में जिला रावणा राजपूत समाज के तत्वाधान में आनंदपाल सिंह सांवराद की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज बंधुओं द्वारा आनंदपाल सिंह सांवराद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सभा को जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य हैं और युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो