
Rape with women police in Rewa
भीलवाड़ा।
शाहपुरा भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं वकील रामप्रसाद जाट के खिलाफ एक महिला ने सोमवार को दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। जाट पर अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप है। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शाहपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले की जांच की जा रही है।
थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया कि रिश्तेदार के खिलाफ चल रहे किसी मुकदमे को निपटाने और दमदार पैरवी के लिए उसने वकील रामप्रसाद जाट से सम्पर्क किया। राजनीति में बड़े पद पर होने का हवाला देकर आरोपी ने आश्वासन दिया कि वह केस को निपटा देगा। महिला का आरोप है कि नवम्बर-2017 में रामप्रसाद ने रात में उसे सोशल मीडिया पर गलत मैसेज किया। आपत्ति जताने पर रामप्रसाद ने माफी मांगी और नशे में मैसेज भेज देने की बात कही। इसके बाद २७ नवम्बर 2017 को केस की फाइल व फोटोकॉपी देने के बहाने रामप्रसाद उसके घर पहुंचा। शिष्टाचार के नाते वह चाय बनाने गई। रामप्रसाद ने घर का दरवाजा बंद कर उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद अश्लील वीडियो बना लगातार धमका कर दुष्कर्म किया। रिपोर्ट के अनुसार 27 नवम्बर 2017 से 15 अगस्त 2018 तक यौन शोषण किया गया। पीडि़ता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट दी।
इनका कहना है
आरोप निराधार हैं। यह हनी टे्रप सम्बंधी मामला है। महिला ब्लैकमेल कर रही है। संगठित गिरोह चलाती है और मुकदमा दर्ज कर वसूली करती है। उसके विवादित मामले में मैंने मीडिएटर बनकर महिला को चार लाख दिलवाए। जो एग्रीमेंट लिखवाया, उससे वह सहमत नहीं थी। वह एग्रीमेंट की भाषा को बदलना चाहती थी। महिला ने मुझे टारगेट बना झूठा मामला दर्ज कराया।
रामप्रसाद जाट, अध्यक्ष, शाहपुरा भाजपा मण्डल
Published on:
09 Oct 2018 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
