26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेपटॉप पाकर खिल उठे चेहरे, 1,035 प्रतिभाओं को मेहनत का मिला इनाम

जिले की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 1,035 प्रतिभाओं को सोमवार को लेपटॉप दिया गया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news,Bliss faces face up to a laptop in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिले की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 1,035 प्रतिभाओं को सोमवार को लेपटॉप दिया गया। हाथों में लेपटॉप आते ही उनके चेहरे खिल उठे

भीलवाड़ा।

जिले की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 1,035 प्रतिभाओं को सोमवार को लेपटॉप दिया गया। हाथों में लेपटॉप आते ही उनके चेहरे खिल उठे। मेहनत का इनाम मिलते ही उनके सपनों को मानो पंख लग गए।मौका था सोमवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय लेपटॉप वितरण समारोह का।

READ: चेंजमेकर महाअभियान: राजनीति से हो उम्रदराज और वंशवाद का सफाया

इसमें अतिथियों ने कक्षा 8, 10 तथा 12 वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य में राज्य स्तर व जिला स्तर पर मेरिट प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप दियाा गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल तथा समारोह अध्यक्ष मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर थे। समारोह में 1,199 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लेपटॉप देने का लक्ष्य था, लेकिन 1,035 विद्यार्थी ही आए।

READ: स्पिनिंग मिलों पर हर साल 150 से 200 करोड़ की मार


शेष रहे 164 मेधावी छात्रों को ये लेपटॉप नोडल स्तर मिलेंगे। जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, विधायक वि_लशंकर अवस्थी व नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने भी समारोह को संबोधित किया।इस मौके पर कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रथम अशोककुमार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


शाहपुरा ब्लॉक में सर्वाधिक लेपटॉप
शाहपुरा ब्लॉक के सर्वाधिक 183 छात्रा-छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किए गए। इसी प्रकार भीलवाड़ा शहर के 174, आसीन्द के 142, सुवाणा के 105 माण्डलगढ़ के 92, माण्डल के 86, जहाजपुर के 85, कोटड़ी के 74, हुरड़ा के 67, सहाड़ा के 61, बनेड़ा के 56, रायपुर के 52 तथा बिजौलियां के 33 मेधावी छात्रा-छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किए गए।


एक विद्यालय को मिले 10 लेपटॉप
ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का परिणाम है कि जिले के आसींद ब्लॉक की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्राह्मणों की सरेरी की 10 बेटियों को लेपटॉप प्रदान किए गए। यह बेटियां शारदे बालिका छात्रावास में रहकर पिछले 3 वर्षों से लगातार श्रेष्ठ परिणाम दे रही है। गांव की बेटियों की इस सफलता से ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है।


उमस से छात्र रहे परेशान
समारोह में अतिथियों द्वारा मंच पर प्रत्येक ब्लॉक से 3-3 टॉपर छात्रों का चयन कर कुल 36 मेधावी छात्रों को लेपटॉप दिए गए। दोपहर 1.30 बजे बाद 12 ब्लॉक व भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र के ऑडिटोरियम के बरामदों में अलग-अलग काउंटर लगाकर शेष 999 प्रतिभाओं को एक-एक करके लेपटॉप व बिस्किट का पैकेट दिया। पंखों के अभाव में पसीने में तर छात्र-छात्राएं अपने ब्लॉक के काउंटर के आगे घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे।


पोती व दोहिती बदलेगी अपनी किस्मत
बिजौलियां के थड़ोदा निवासी लक्ष्मणलाल धाकड़ अपनी पोती सुधा धाकड़ व जावदा निवासी दोहिती श्यामा धाकड़ के साथ लेपटॉप लेने पहुंचे। लेपटॉप मिलते ही अपनी दोनों नातियों के साथ ओडिटोरियम की सीढि़यों पर बैठ लेपटॉप के की-बोर्ड और टचपैड पर अंगुलियां फिराकर देखा। पहली बार लेपटॉप को हाथ में लेकर लक्ष्मण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पत्रिका को बताया कि मेरी पोती व दोहिती अब लेपटॉप से अपनी किस्मत बदलेगी।