
क्षेत्र के मलगाणी गांव से चौबीस घण्टे से लापता 11 वर्षीय बालक का शव बुधवार शाम गांव से बाहर कुएं में मिला।
माण्डल।
क्षेत्र के मलगाणी गांव से चौबीस घण्टे से लापता 11 वर्षीय बालक का शव बुधवार शाम गांव से बाहर कुएं में मिला। रातभर कलेजे के टुकड़े के गायब होने पर मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। चौबीस घण्टे बाद उसके मौत की खबर आई तो परिवार का धैर्य जवाब दे गया। आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस ने शव माण्डल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस का मानना है कि प्रथमदृष्टया बालक की हत्या कर शव कुएं में डाला गया। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया। जिनसे देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। घटना के पीछे अनैतिक संबंध माने जा रहे हैं। अब तक की जांच में सामने आया कि बालक ने किसी अन्य को अनैतिक संबंध बनाते हुए देख लिया था। राज खुलने के डर से बालक की गला दबाकर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया।
थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि माण्डल से पांच किमी दूर मलगाणी के शम्भू भांबी का बेटा नरेन्द्र (11) निकट ही रह रहे दत्तक पुत्र सुवालाल को मंगलवार शाम टिफिन देने उसके घर गया था। काफी देर घर नहीं लौटने पर परिजन सुवालाल के यहां पहुंचे। वहां उनको नरेन्द्र नहीं मिला। आसपास और परिचितों के यहां तलाश की। बालक का कहीं पता नहीं लगा तो घबराए ग्रामीण भी तलाश में लग गए। रात में माण्डल थाने पहुंच कर बालक के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। रातभर परिवार और ग्रामीणों के साथ पुलिस भी बच्चे की तलाश में दौड़ती रही। जिलेभर के थानों को भी गुमशुदगी की सूचना भेजी गई।
चचेरा भाई तलाशते पहुंचा, चप्पल तैरती मिली
नरेन्द्र का चचेरा भाई मुकेश तलाशते गांव से 500 मीटर दूरी पर बिना मुण्डेर के कुएं पर पहुंचा। अंदर झांका तो चप्पल तैरती मिली। उसने ग्रामीणों को बताया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। चप्पल को बाहर निकलवाई तो परिजनों ने नरेन्द्र की बताई। कुएं में गिरने की आशंका पर थानाप्रभारी भी पहुंचे।
Published on:
01 Feb 2018 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
