9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं राज खुलने के डर से तो नहीं की लापता हुए बच्चे की हत्या

क्षेत्र के मलगाणी गांव से चौबीस घण्टे से लापता 11 वर्षीय बालक का शव बुधवार शाम गांव से बाहर कुएं में मिला

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Bodies found well missing child in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

क्षेत्र के मलगाणी गांव से चौबीस घण्टे से लापता 11 वर्षीय बालक का शव बुधवार शाम गांव से बाहर कुएं में मिला।

माण्डल।

क्षेत्र के मलगाणी गांव से चौबीस घण्टे से लापता 11 वर्षीय बालक का शव बुधवार शाम गांव से बाहर कुएं में मिला। रातभर कलेजे के टुकड़े के गायब होने पर मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। चौबीस घण्टे बाद उसके मौत की खबर आई तो परिवार का धैर्य जवाब दे गया। आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस ने शव माण्डल की मोर्चरी में रखवाया।

READ: किसके सिर बंधेगा मांडलगढ़ के विधायक का ताज, सभी तैयारियां पूरी

पुलिस का मानना है कि प्रथमदृष्टया बालक की हत्या कर शव कुएं में डाला गया। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया। जिनसे देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। घटना के पीछे अनैतिक संबंध माने जा रहे हैं। अब तक की जांच में सामने आया कि बालक ने किसी अन्य को अनैतिक संबंध बनाते हुए देख लिया था। राज खुलने के डर से बालक की गला दबाकर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया।

READ: ट्रैक पर कर रहा था गश्त, चेतक की चपेट में आने से गैंगमैन की मौत

थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि माण्डल से पांच किमी दूर मलगाणी के शम्भू भांबी का बेटा नरेन्द्र (11) निकट ही रह रहे दत्तक पुत्र सुवालाल को मंगलवार शाम टिफिन देने उसके घर गया था। काफी देर घर नहीं लौटने पर परिजन सुवालाल के यहां पहुंचे। वहां उनको नरेन्द्र नहीं मिला। आसपास और परिचितों के यहां तलाश की। बालक का कहीं पता नहीं लगा तो घबराए ग्रामीण भी तलाश में लग गए। रात में माण्डल थाने पहुंच कर बालक के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। रातभर परिवार और ग्रामीणों के साथ पुलिस भी बच्चे की तलाश में दौड़ती रही। जिलेभर के थानों को भी गुमशुदगी की सूचना भेजी गई।

चचेरा भाई तलाशते पहुंचा, चप्पल तैरती मिली

नरेन्द्र का चचेरा भाई मुकेश तलाशते गांव से 500 मीटर दूरी पर बिना मुण्डेर के कुएं पर पहुंचा। अंदर झांका तो चप्पल तैरती मिली। उसने ग्रामीणों को बताया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। चप्पल को बाहर निकलवाई तो परिजनों ने नरेन्द्र की बताई। कुएं में गिरने की आशंका पर थानाप्रभारी भी पहुंचे।