
Boom in the market in bhilwara
भीलवाड़ा।
विजयदशमी पर बाजार में उछाल देखने को मिला है। इस मौके पर लोगों ने अपनी पंसद की चीज की खरीद की है। रियल स्टेट में भी लोगो ने निवेश किया। ज्वैलरी सहित मोबाइल व वाहनों की खरीद कई गई।
ज्वैलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नवरतनमल संचेती ने बताया कि शुक्रवार को दशहरे पर अच्छी ग्राहकी रही है। सोने व चांदी के भाव भी स्थिर होने से लोगों ने इसमें निवेश किया है। प्रशांत सिघंवी का मानना है कि दशहरे पर अच्छी ग्राहकी होने से यह उम्मीद जगी है कि धनतेरस पर भी अच्छी ग्राहकी होगी। तब तक हर सरकारी कर्मचारी के हाथ में वेतन व बोनस होगा। किसान भी अपनी फसलों को मण्डी में लाने में लगे हैं। इस बार मूंग व उड़द की सरकारी खरीद होने से दाम तो अच्छे मिल रहे हैं, लेकिन राशि हाथों-हाथ नहीं मिलकर खाते में आने की संभावना के चलते खरीदारी को लेकर उत्साह रहा। दीपावली पर अच्छी ग्राहकी के साथ बाजार में और बूम की संभावना है।
सज्जनसिंह चौधरी ने बताया कि दुपहिया वाहनों की अच्छी बिक्री हुई। इस बार कम्पनियों की ओर से अच्छी योजनाएं चलाई जा रही है। इसके चलते लोग अभी से वाहन बुक कराने लगे हैं।
मोबाइल विक्रेता रविडाड व नरेश ने बताया कि कई कम्पनी की ओर से स्कीम दी जा रही है। ग्राहक अपनी पंसद के मोबाइल खरीद रहे हैं। फाइनेंस कम्पनियों की ओर से जीरो ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। कई कम्पनियों के नए मोबाइल भी लॉन्च होने से ग्राहकों के कदम शोरूम पर पड़ रहे हैं। रियल एस्टेट में लोगों का रूझान बढने लगा है। कई लोगों ने मकानों में निवेश किया है।
Published on:
20 Oct 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
