29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र दो सौ रुपए के लिए डोल गया था घूसखोर बाबू का ईमान, अब भुगतेगा चार साल की सजा

विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मामलात) ने ईएसआई के तत्कालीन वरिष्ठ लिपिक को सुनाई चार वर्ष की सजा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Bribery UDCsentenced to four years in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मामलात) ने ईएसआई के तत्कालीन वरिष्ठ लिपिक को सुनाई चार वर्ष की सजा

भीलवाड़ा।

विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मामलात) ने शुक्रवार को कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय गुलाबपुरा के तत्कालीन वरिष्ठ लिपिक जनार्दन सनाढ्य को चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई और बीस हजार रुपए जुर्माना से दंडित किया।

READ: धार्मिक स्‍थल पर प्रतिमाओं से छेड़छाड़ का प्रयास, ग्रामीणों में आक्रोश

अभियोजन पक्ष के अनुसार, सुपर सिंकोटेक्स गुलाबपुरा में कार्यरत बिजयनगर के बरल द्वितीय निवासी भागचंद तेली ने 3 अप्रेल 2006 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय भीलवाड़ा में परिवाद दिया। इसमें बताया कि उसने गुलाबपुरा कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में पेट दर्द का इलाज कराया और 1 अप्रेल को औषधालय में लिपिक सनाढ्य से सात दिन का मेडिकल प्रमाणपत्र मांगा तो बाबू ने 200 रुपए घूस के मांगे। लिपिक ने चार अप्रेल 2006 को राशि ले औषधालय बुलाया है। परिवादी ने राशि सनाढ्य को दी, तभी एसीबी टीम ने लिपिक सनाढ्य को गिरफ्तार कर घूस की राशि बरामद कर ली। एसीबी ने प्रकरण की जांच कर विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण मामलात में चालान पेश किया। आरोपित लिपिक के खिलाफ विशिष्ट लोक अभियोजक चंद्रभान शर्मा ने 13 गवाह व 37 साक्ष्य पेश किए।

READ: शवयात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, मची अफरा तफरी

यहां विशिष्ट न्यायाधीश आशा कुमारी ने दोनों पक्ष सुनने के बाद गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर आरोपित वरिष्ठ लिपिक जनार्दन सनाढ्य को घूस लेने का दोषी माना। विशिष्ट न्यायाधीश ने शुक्रवार को सुनाएं फैसले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अभियुक्त सनाढ्य को तीन वर्ष के कारावास तथा दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। इसी प्रकार धारा 13 (1) डी व 13 (2) डी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत 4 वर्ष के कारावास व दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

कार व बाइक में भिडंत, दो घायल

पण्डेर क्षेत्र में सावर मार्ग स्थित गोकुलपुरा के पास शुक्रवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। थाना प्रभारी राजमल खींची ने बताया कि दोपहर में सावर के तरफ से आ रही कार व पण्डेर से जा रही बाइक में भिडंत हो गई। इसमें बाइक सवार अरवड़ के सतुराम कालबेलिया व रोपां के प्रभु कालबेलिया घायल हो गए। एम्बुलेंस खराब होने से थानाप्रभारी घायलों को अपने वाहन से पण्डेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।