25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहू को घर में अकेली पाकर जेठ ने कमरे में ले जाकर की यह घिनौनी हरकत

पुलिस ने महिला को घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गुरुवार को पीडि़ता के जेठ को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Brother in Law did wrong in bhilwara

Brother in Law did wrong in bhilwara

भीलवाड़ा।

भीमगंज थाना पुलिस ने महिला को घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गुरुवार को पीडि़ता के जेठ को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि गत 28 अप्रेल को एक महिला ने रिपोर्ट दी। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि गत 24 अप्रेल को घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य पुर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।

READ: आपदा प्रबंधन का आदेश बना मुसीबत: गोशालाओं में लघु व सीमांत किसानों के पशुओं पर ही सरकार देगी अनुदान


इस दौरान जेठ घर आया और जबरन कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। परिवार के लौटने पर पीडि़ता ने आपबीती परिजनों को बताई। कार्रवाई करवाना दूर परिवार के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। इस पर रिश्तेदार के घर गई। वहां उनको घटनाक्रम बताया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित जेठ को गिरफ्तार कर लिया।

READ: दलित दूल्हे से मारपीट का मामला: एक दूसरे के घरों में ठहरती थी बारात, साथ करते थे भोजन, कुछ शरारती तत्‍वों ने बि‍गाड़ी फ‍िजां

दो बाड़ो में लगी आग से सूखा चारा , लकडिय़ा और बाड़ जलकर राख

बागोर बावलास में गुरुवार दोपहर में अचानक दो बाड़ो में आगजनी से सूखा चारा , जलाऊ लकडिय़ा व बाड़ जलकर राख हो गई । भीलवाड़ा से पहुंंची दमकल ने करीब दो घण्टो की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया । बागोर थानाधिकारी कान सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में बावलास रोड़ पर स्थित मतामंगरी के पास बावलास निवासी महावीर पिता कन्हैया लाल शर्मा व मदन लाल पिता बंशी लाल शर्मा के बाड़े है । जिनमें आग लग गई । राठौड़ ने बताया कि आग से दोनों बाड़ो में रखा करीब 4 , 5 ट्रॉली सूखा चारा , जलाऊ लकडिय़ा व बाड़ जलकर राख हो गई । बाड़े के ऊपर से निकल रही एचटी लाइन की चिंगारी से आग लगने का कारण सामने आया है ।