
कारोही थाना क्षेत्र के सोनियाणा गांव मे रविवार को खेत के रास्ते को लेकर दो चचेरे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक भाई ने दूसरे भाई की लाठियों से पीट—पीट कर हत्या कर दी।
बागौर।
कारोही थाना क्षेत्र के सोनियाणा गांव मे रविवार को खेत के रास्ते को लेकर दो चचेरे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक भाई ने दूसरे भाई की लाठियों से पीट—पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपित ने भतीजे और भतीजी को भी लाठियों से घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या के बाद घटनास्थल पहुंचकर शव को गंगापुर स्थित मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सवेरे पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी। हत्या के बाद आरोपित ने थाने पहुंच सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
कारोही थाना प्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया की रविवार को सोनियाणा निवासी भैरू लाल (55) पुत्र पृथ्वीराज जाट और शिवलाल (52) पिता नानूराम जाट चचेरे भाई खेत पर रास्ते को लेकर आपस में कहासुनी के बाद झगड़ पड़े। गुस्साए शिवलाल ने भैंरूलाल के सिर पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिसमें भैरूलाल की मौके पर ही मौत हो गई । घटना में बीच बचाव करने आए भैरूलाल के लड़के लड़कियां भी घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मृतक भैरूलाल के पुत्र नारायण जाट की रिपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हत्या के बाद आरोपित खुद पहुंचा थाने
आरोपित शिवलाल घटना के बाद खुद थाने पहुंचा। जहां पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
मां-बेटी के साथ मारपीट कर घर का सामान बाहर फेंका
भीलवाड़ा आजाद नगर में लेन-देन के मामले को लेकर एक मां-बेटी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करने के साथ ही उसके घर का सामान बाहर फेंक दिया। पीडि़त मां-बेटी थाने पहुंची लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। पीडि़ता कंचनदेवी ने बताया कि सात माह पूर्व एक व्यक्ति ने अपने मकान का एक कमरा गिरवी रखकर उससे एक लाख रुपए लिए थे। तीन साल में रुपए चुकाने पर कमरा खाली करने का इकरार हुआ। लेकिन वह व्यक्ति सात माह बाद ही घर आ पहुंचा और कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके और पुत्री के साथ मारपीट की और पुत्री का मोबाइल छीनने के साथ ही घर का सामान बाहर फेंक दिया। घटना के बाद वह थाने पहुंची लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दूसरी ओर प्रतापनगर थाना पुलिस का कहना है कि इस सबंध में कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
Updated on:
11 Feb 2018 11:46 pm
Published on:
11 Feb 2018 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
