10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब केबल से नहीं, ऑप्टिकल फायबर से चलेंगे बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन

भीलवाड़ा में 2571 लैंडलाइन अब भी केवल के जरिए चालूप्रदेश में 72, 415 लैंडलाइन उपभोक्ता होंगे प्रभावितनहीं बदलेंगे फोन नम्बर, 20 एमबीबीएस का मिलेगा नेट

2 min read
Google source verification
अब केबल से नहीं, ऑप्टिकल फायबर से चलेंगे बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन

अब केबल से नहीं, ऑप्टिकल फायबर से चलेंगे बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन

प्रदेश में कॉपर केबल लैंडलाइन फोन की सेवाएं अब पूरी तरह बंद होने वाली है। एक जुलाई से प्रदेशभर में कॉपर के जरिए लैंडलाइन फोन बंद हो जाएंगे। केवल उन्हीं उपभोक्ताओं के घर ये सेवा जारी रहेगी, जो कनेक्शन को ऑप्टिकल फाइबर लाइन में बदलवा लेंगे। बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर कंवर्जन शुरू कर दिया। गौरतलब है कि राजस्थान में वर्तमान में बीएसएनएल कॉपर केबल लैंडलाइन के करीब 72,415 कनेक्शन हैं। इनमें भीलवाड़ा जिले में अब 2571 कनेक्शन बचे हैं, जिन्हें फाइबर लाइन से जोड़ा जाएगा। करीब एक हजार कनेक्शन को फाइबर से जोड़ा जा चुका है।


गांवों में पहले से बंद
बीएसएनएल की कॉपर लैंडलाइन सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही बंद की जा चुकी है। अब केवल नगरीय इलाकों में ही ये कनेक्शन बचे हैं। जो एक जुलाई तक ऑप्टिकल सेवा में नहीं बदले जाने पर बंद हो जाएंगे।

कभी थे 45 हजार, अब 3571 कनेक्शन
मोबाइल क्रांति से पहले लैंडलाइन ही सम्पर्क की लाइफ लाइन थे। तब भीलवाड़ा में लैंडलाइन फोन के करीब 45 हजार उपभोक्ता थे। मोबाइल के आने से कनेक्शन वर्तमान में करीब 3571 तक सिमट कर रह गए।

249 से टैरिफ शुरू
बीएसएनएल की नई सेवा के लिए उपभोक्ता को टैरिफ प्लान चुनना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में 249 व शहरी क्षेत्र में 299 रुपए महीने से प्लान की शुरुआत होगी। 1799 रुपए तक के प्लान में ओटीटी की सुविधा 666 रुपए महीने से शुरू होगी।

100 से 150 रुपए का बढ़ेगा खर्च
वर्तमान लैंडलाइन उपभोक्ताओं को ऑप्टिकल सेवा में रुपांतरित करना बीएसएनएल के लिए चुनौती है। 150 से 200 रुपए में मिल रही कॉपर लैंडलाइन की सेवा के मुकाबले ऑप्टिकल सेवा 100 से 150 रुपए महंगी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता को 249 व शहरी क्षेत्र में कम से कम 299 रुपए खर्च करने होंगे। ऐसे में जो उपभोक्ता सिर्फ इन कमिंग सुविधा के लिए कॉपर लैंडलाइन का उपभोग कर रहे थे, उन्हें नई सेवा के लिए तैयार करना होगा।

मुफ्त में बदलेंगे, मॉडेम देंगे फ्री
दूरसंचार जिला सहायक महाप्रबंधक प्रकाश पंचौली ने बताया की डिजिटल इंडिया मिशन में बेहतर वॉइस गुणवत्ता के साथ हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए पुराने कॉपर आधारित लैंडलाइन को फाइबर सेवा में बदला जा रहा है। लैंडलाइन नंबर फाइबर सेवा में बदलवाने पर उपभोक्ता का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। वाईफाई मॉडेम भी मुफ्त मिलेगा। सेवा बदलने पर उपभोक्ता के फोन नम्बर भी नहीं बदलेंगे। उपभोक्ताओं को इंटरनेट की भी 20 एमबीबीएस हाई स्पीड मिलेगी।


प्रदेश के प्रमुख जिलों की स्थिति
जयपुर 29133, जोधपुर 8838, अजमेर 5492, उदयपुर 2910, बीकानेर 2885, कोटा 2721, भीलवाड़ा 2571, सीकर 2356, झुंझुनू 1537, पाली 1416, सिरोही 1218, नागौर 1124, चूरू 888, भरतपुर 776, अलवर 737, टोंक 658, बाडमेर 609, बांसवाड़ा 515, चित्तौड़गढ़ 467, जैसलमेर 364 समेत प्रदेश में कुल 72 हजार 415 लैंड लाइन फोन शामिल है। इनके अलावा 548 लैंड लाइन एक्सचेंज, 9001 लैंड लाइन (कॉपर) व ब्रॉडबैंड अलग है।