7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में BJP विधायक के बेटे की दबंगई, बोला- मेरे पिताजी MLA हैं, कुछ भी…; जान से मारने की दी धमकी

Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा से भाजपा विधायक लादुलाल पितलिया के बेटे विजय पितलिया पर ठेकेदार और उसके कर्मचारियों से दबंगई करने के आरोप लगे हैं।

2 min read
Google source verification
Bullying by son of Ladu Ram Pitalia

विधायक लादूराम पितालिया का बेटा, फोटो सोर्स- राजस्थान पत्रिका

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी विधायक के बेटे की दंबगई एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार मामला भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा से भाजपा विधायक लादुलाल पितलिया के बेटे विजय पितलिया का है, जिन पर बजरी खनन लीज को लेकर ठेकेदार और उसके कर्मचारियों से दबंगई करने, गाली-गलौज, धमकी देने और जबरन साझेदार बनाए जाने के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

क्या है पूरा मामला?

घटना रविवार दोपहर 2:30 बजे रायपुर थाना क्षेत्र के धूलखेड़ा और सुरास के बीच स्थित एक बजरी खनन साइट पर हुई। पीड़ित नेपाल सिंह द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, विधायक पुत्र विजय पितलिया तीन अन्य लोगों के साथ साइट पर पहुंचा और वहां काम कर रहे स्टाफ को धमकाने लगा।

विजय पितलिया ने मौके पर मौजूद जेसीबी और ट्रैक्टर चालकों को कहा कि यह लीज मैं नहीं चलने दूंगा। मेरे पिताजी विधायक हैं और मैं हर तरह से सक्षम हूं, शाम, दाम, दंड, भेद किसी भी तरीके से इस लीज को बंद करवा दूंगा।

गाली-गलौज और रजिस्टर छीना

विजय पितलिया ने कथित रूप से स्टाफ के एक सदस्य पप्पू सिंह के साथ धक्का-मुक्की की और उसका बैग छीनने की कोशिश की जिसमें जरूरी दस्तावेज और नकदी थी। हालांकि विरोध के चलते बैग तो नहीं ले जा सके, लेकिन समय सारणी का रजिस्टर छीनकर ले गए।

पीड़ित को धमकी- लीज नहीं चलने दूंगा

मौके पर पहुंचे प्रार्थी नेपाल सिंह ने जब हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो विजय पितलिया ने उन्हें 'चोर' कहा और गाली-गलौज करते हुए धमकाया कि जब तक मुझे और मेरे पिताजी को इस लीज में पार्टनर नहीं बनाते, तब तक यह लीज नहीं चलने दूंगा। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी गई।

शिकायत दर्ज, कार्रवाई की मांग

नेपाल सिंह ने रायपुर थाने में विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने फिर से यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या जनप्रतिनिधियों के परिजन खुद को कानून से ऊपर मानते हैं? क्या सत्ता की ताकत का इस्तेमाल निजी स्वार्थ और दबाव बनाने के लिए किया जाना अब एक आम बात हो गई है?

यह भी पढ़ें : SI भर्ती मामला: सांसद हनुमान बेनीवाल ने फिर से दी ये चेतावनी, डोटासरा ने ‘दिल्ली’ का क्यों किया जिक्र? जानें