
थाना क्षेत्र के थल कला पंचायत के रूपपुरा गांव में खेत पर स्थित 11 हजार विद्युत केवी लाइन से खेत में ज्वार की फसल में विद्युत लाइन आग की चिंगारी से आग की भेंट चढ़ गई।
काछोला।
थाना क्षेत्र के थल कला पंचायत के रूपपुरा गांव में खेत पर स्थित 11 हजार विद्युत केवी लाइन से खेत में ज्वार की फसल में विद्युत लाइन आग की चिंगारी से आग की भेंट चढ़ गई। आठ बीघा खेत की ज्वार की फसल नष्ट हो जाने से किसान परिवार सदमे में हैं। आस—पास के किसानों ने आग बुझाने के प्रयास भी किए, लेकिन हवा के चलते पूरी फसल आग में जल गई।
8 बीघा ज्वार की फसल जलकर राख होने से किसान श्यामलाल पुत्र गोरीलाल कहार का नुकसान के बाद रो रो कर बुरा हाल है। साथ ही आग इतनी तेजी से हवा की लपटों में दौड़ी जिससे ज्वार की फसल पूर्ण रुप से आग की भेंट चढ़ गई। वहीं आस-पास के किसानों ने खेत में पानी का जुगाड़ कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर अग्निशमन नहीं पहुंच पाया।
काछोला थाने में आग की सूचना दी। आस पास के खेतों के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। नहीं तो आसपास के खेतों में मक्का की फसल भी आग की भेंट चढ़ जाती। इसको लेकर आसपास के खेतों के किसानों ने हाहाकार मच गया। आग की घटना की प्रमुख वजह खेत के उपर से 11 हजार विद्युत केवी लाइन में हुई स्पार्किंग माना जा रहा है।
हजारों बीघा की फसल चढ़ जाती आग की भेंट
खेत में आग लगने के बाद तेज हवा चलने से आग पर काबू पाने का प्रयास को गहरा झटका लगा। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। किसानों ने टैंकरों व आस—पास के खेतों से पानी का जुगाड़ कर आग पर काबू पाया। यदि किसान समय पर नहीं संभलते तो हजारों बीघा खेतों में खड़ी फसल जलकर राख हो जाती। आग से फसल में लगी आग के बाद किसान परिवार सदमें से नहीं उबर पाया है। किसान परिवार का रो—रोकर बुरा हाल है।
Published on:
07 Oct 2017 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
