
निजी बस संचालकों ने बुधवार को संचालन ठप करके करेड़ा थाने का घेराव कर दिया।
करेड़ा।
किराए को लेकर उपजेे विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। भीलवाड़ा से करेड़ा निजी बस के कंडक्टर के साथ मंगलवार रात को यात्री ने मारपीट कर दी। घटना के विरोध में निजी बस संचालकों ने बुधवार को संचालन ठप करके करेड़ा थाने का घेराव कर दिया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बसों का संचालन बंद हो जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग घण्टों बसों का इंतजार करता रहे।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा से करेड़ा आ रही निजी बस के कंडक्टर बहादुरसिंह का रात में किराए को लेकर युवक से विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि युवक और उसके साथियों ने कंडक्टर से मारपीट कर दी। कंडक्टर जख्मी हो गया। कंडक्टर ने रात में बेमाली निवासी टीकमचंद व एक अन्य के खिलाफ करेड़ा थाने में दर्ज कराई। घटना की खबर सुबह करेड़ा से चलने वाली अन्य निजी बस संचालकों को लगी तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। संचालन बंद करके चालक-परिचालक समेत बड़ी संख्या में लोग करेड़ा थाने के बाहर जमा हो गए। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर जमकर प्रदर्शन किया। इस पर हरकत में आए थानाप्रभारी शिवजीलाल गुर्जर ने टीकमचंद आचार्य को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
यहां नहीं चली बसें
बस एसोसिएशन द्वारान हड़ताल पर उतर जाने से करेड़ा-भीलवाडा, कामलीघाट-भीलवाड़ा, करेड़ा-गंगापुर, करेड़ा-देवगढ़, करेड़ा-आसींद, करेड़ा-बागोर, करेड़ा-भीम समेत अन्य मार्गाें कि बस पूर्णतया बंद रही। इससे यात्रियों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ा।
जातिगत रूप से अपमानित करने के मामले में 14 गिरफ्तार
करेड़ा. थाना पुलिस ने करेड़ा के हनुमान दरवाजा के बाहर स्थित जमीन के विवाद के मामले को लेकर जातिगत रूप से अपमानित करने के मामले में बुधवार को 14 जनों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर ने बताया कि वर्ष-2015 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। हनुमान दरवाजा के बाहर स्थित जमीन को लेकर खटीक समाज व महंत सरजूदास में विवाद हुआ था। इस पर कस्बे के गोपालसिंह चूण्डावत, शंभूलाल सोनी, राजेन्द्र आचार्य, जगदीशसिंह राठौड़, नारायणलाल कुमावत, सत्यनारायण खारोल, रोशनलाल प्रजापत, पारसमल माली, प्रकाश टेलर, राजू लुहार, भंवरसिंह चूण्डावत, प्रेमदास वैष्णव, श्यामलाल लुहार, उदयलाल टेलर को गिरफ्तार किया गया। सभी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Published on:
04 Apr 2018 08:14 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
