scriptBy cheating, the votes were cast on earth. | धोक देकर वोट धरती पर ही रख दिए थे | Patrika News

धोक देकर वोट धरती पर ही रख दिए थे

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 17, 2023 09:59:45 pm

राजस्थान में रिटायर्ड सहायक रजिस्ट्रार हजारी लाल विश्नोई की उम्र भले ही 95 साल को पार कर गई, लेकिन देश में वर्ष 1952 में हुए पहले चुनाव से उनकी कई यादे जुड़ी हुई है। वह बताते है कि चुनाव के दौरान वह भी एक पोलिंग पार्टी के सदस्य थे।

धोक देकर वोट धरती पर ही रख दिए थे
धोक देकर वोट धरती पर ही रख दिए थे
भीलवाड़ा जिले के नया समेलिया निवासी विश्नोई बताते है कि भीलवाड़ा में प्रथम चुनाव वर्ष 1952 में हुए थे। उस समय लोगों को चुनाव का पूर्ण ज्ञान नहीं था, वोट देने की बात चली तो कई लोगों ने कहा कि हम ना तो राज के झगड़े में पड़ेगे और नहीं कांग्रेस के झगड़े में। हम तो धरती माता को वोट देंगे, आगे धरती माता ही जाने। मतदान के दिन कई लोगों ने धरती माता को धोक देकर वोट धरती पर ही रख दिए, बाद में निर्वाचन अधिकारी ने वोटों को एकत्रित किया और मतदान पेटी में डालें और भीलवाड़ा में पहली बार राम राज्य परिषद का सदस्य जीता
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.