सीए सदस्यों की भीलवाड़ा में तीन दिवसीय कार्यशाला
आईसीएआई की भीलवाड़ा शाखा और एआई फॉर आईसीएआई समिति के संयुक्त तत्वावधान में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन में हुआ। शाखा सचिव अक्षय सोडाणी ने बताया कि अहमदाबाद के भाविन गोकलानी ने एआई की मूल अवधारणाओं पर विस्तृत जानकारी दी। आर्टिफिशियल नैरो इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और गहन शिक्षण विषयों को व्यावसायिक दृष्टिकोण से समझाया गया। डिजिटल परिवर्तन के महत्व, डेटा की भूमिका और एआई आधारित निर्णय प्रणाली को सीए पेशे के साथ जोड़ते हुए विभिन्न उदाहरणों के माद्यम से साफ किया।
डॉ. सौरभ माहेश्वरी ने मशीन लर्निंग, वित्तीय डेटा विश्लेषण और एआई के माध्यम से धोखाधड़ी की पहचान कैसे करें। उन्होंने डेटा सेट तैयार करने, पैटर्न पहचानने और विश्लेषण करने की तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने मशीन लर्निंग के विभिन्न मॉडलों का परिचय दिया।
शाखा अध्यक्ष आलोक सोमानी बताया इस कोर्स का उद्देश्य सीए सदस्यों को आधुनिक तकनीकों से उन्हें डिजिटल युग की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। कार्यशाला में ब्राइट स्टाइल फैब्रिक के एमडी एचपी. अग्रवाल, ओस्तवाल ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के एमडी प्रवीण ओस्तवाल, निर्भीक गांधी, उपाध्यक्ष दिनेश सुथार उपस्थित थे।