भीलवाड़ाPublished: Nov 13, 2023 09:12:07 am
Kirti Verma
Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। निर्वाचन विभाग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चुनाव के प्रचार प्रसार के साथ मतदान के तरीकों में भी वक्त के साथ बदलाव आया है।
rajasthan election विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। निर्वाचन विभाग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चुनाव के प्रचार प्रसार के साथ मतदान के तरीकों में भी वक्त के साथ बदलाव आया है। बुजुर्ग मतदाताओं से रूबरू होकर उनको अनुभव को साझा किया। पहले चुनाव में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होता था, किसी तरह का मनमुटाव भी नहीं होता था। प्रत्याशी आजकल तो पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, लेकिन पहले अधिक धनराशि खर्च नहीं होती थी।मतदान कागज में प्रत्याशी के नाम के आगे ठप्पा लगाकर कागज को मोडकर मत पेटी में डालते थे। आज बदलाव हो गया है। बड़े बुजुर्ग की राय पर वोट डालते थे। आज परिवारों में अपने अपने हिसाब से वोट डालते हैं। वोट को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार भी अलग तरीके से ही होता था।
राम निवास बिड़ला, सदर बाजार मांडल