20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवालात में महिला बैरक से खिड़की तोड़कर भागा बंदी, थाना प्रभारी लाइ​न हाजिर, संतरी निलंबित

डोडा चूरा तस्करी का आरोप में हवालात में बंद एक आरोपित रविवार सुबह बैरक की खिड़की का सरिया तोड़कर भाग निकला

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Captive ran Detention in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

डोडा चूरा तस्करी का आरोप में हवालात में बंद एक आरोपित रविवार सुबह बैरक की खिड़की का सरिया तोड़कर भाग निकला।

बागौर।

डोडा चूरा तस्करी का आरोप में हवालात में बंद एक आरोपित रविवार सुबह बैरक की खिड़की का सरिया तोड़कर भाग निकला। वारदात का पता चलने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बंदी को वहां महिला बैरक में बंद रखा गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बागौर थाने के प्रभारी दातार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि संतरी को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं फरार आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

READ: मेगा ट्रेड फेयर में खरीद का मौसम रहा सुहाना

जानकारी के अनुसार मांडल पुलिस ने शुक्रवार को एक वैन से 32 किलो डोडा चूरा जप्त कर अजमेर जिले के पीसागन थाना क्षेत्र के भड़सूरी निवासी जगदीश पुत्र कालूराम गुर्जर को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच बागोर थाना प्रभारी दातार सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस ने जगदीश को न्यायालय के आदेश पर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। शनिवार रात आरोपी जगदीश को बागौर थाने की महिला हवालात में रखा गया था। आरोपित जगदीश रविवार सुबह थाने की हवालात पर लगी खिड़की का सरिया तोड़कर थाने से भाग गया। सुबह छह बजे संतरी पहरा चेंज होने पर जब हवालात चेक की गई तो उसमें जगदीश नहीं मिला। यह देख थाने में हड़कंप मच गया।

READ: अब दिव्यांगों व वरिष्ठों को घर बैठे मिलेगी खाद्यान्न सामग्री


उन्होंने थाना अधिकारी के साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को वारदात की सूचना दी। इसके बाद मुख्यालय से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बागोर थाना प्रभारी दातार सिंह को लाइन हाजिर जबकि संतरी के पद पर तैनात सिपाही शिवराज को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एएसपी सहाडा को सौंपी गई है। वही फरार तस्कर की तलाश में तीन थानों की पुलिस को लगाया गया है जो तस्कर की संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश कर रही हैं।


खोजी श्वान को बुलाया

तस्कर के फरार होने के बाद पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से खोजी स्वान प्लेजर को मौके पर बुलाया। श्वान थाने की हवालात से रवाना होकर थाने के पीछे धर्म तालाब की तरफ गया। डॉग स्क्वायड इंचार्ज का कहना है कि प्लेजर से मिले संकेत के अनुसार तस्कर थाने के पीछे से धर्म तालाब के रास्ते फरार हुआ है।

थाना प्रभारी लाइन हाजिर, संतरी निलंबित

पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने थाना प्रभारी दातार सिंह को लाइन हाजिर जबकि संतरी ड्यूटी पर तैनात सिपाही शिवराज को निलबिंत कर दिया है। वहीं फरार तस्कर की तलाश में संभावित स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही है।