भीलवाड़ा।
शहर के वकील कॉलोनी चौराहे पर एक दुकान के बाहर से चार दिन पूर्व एक स्कूटी को दो संदिग्ध युवक चुरा ले गए। इनकी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बावजूद पुलिस ने चार दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि स्कूटी मालिक ने उसी दिन कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया था।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र जैन ने वकील कॉलोनी चौराहे पर भारत सोप फैक्ट्री के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की थी। इस दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक लेकर आए। एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरा स्कूटी को वहां से चुरा कर ले गया। इसके बाद दूसरा युवक भी बाइक पर उसके पीछे निकल गया। बाइक चोरों की यह हरकत वहां लगे सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई। स्कूटी के स्वामी राजेंद्र जैन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई करने तक की जहमत नहीं उठाई।