
भीलवाड़ा में कार बाजारों पर छापे
Car market bhilwara...भीलवाड़ा में जिला परिवहन विभाग ने बिना पंजीयन चल रहे दो कार बाजार पर छापा मारा और 130 यूज्ड कार सीज की।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि यूज्ड कारों की बिक्री के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट अनिवार्य है। शिकायत मिली कि शहर में कई लोग ट्रेड सर्टिफिकेट के बिना इस्तेमाल कारों की खरीद-फरोख्त का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।
कारों की बिक्री से राजस्व नुकसान
बिना पंजीयन कारों की बिक्री से राजस्व नुकसान हो रहा है। शहर में यूज्ड कारों के खुले बाजारों पर गुरुवार को निरीक्षक विवेक सिरोठा व शिवचरण मीणा की अगुवाई में टीम ने छापे मारे।
नहीं है ट्रेड सर्टिफिकेट
गायत्री आश्रम के निकट जेके ऑटो में यूज्ड कार संचालक के पास ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं पाया गया। यहां बड़ी संख्या में कार जब्त की। इनमें एक कार का पंजीयन राजस्थान से बाहर का था। इसी प्रकार चित्तौड़ रोड पर एक कार बाजार के पास भी ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं था। यहां भी कारें सीज की।
कार बाजार में मचा हडकम्प
दोनों कार बाजार में कुल 130 कार सीज हुई। संचालकों को ट्रेड सर्टिफिकेट लेने को पाबंद किया। इस कार्रवाई से कार बाजारों में हडकम्प मच गया। कुछ ने गैराज के शटर गिरा दिए, जबकि कुछ ने गैराज व बाहर से यूज्ड कारें हटा दी।
Published on:
15 Mar 2024 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
