scriptनशे में गवाही देने पहुंचे सिपाही का मामला: अदालत में पेश नहीं कर पाई कोटड़ी पुलिस, दिया जवाब काफी तलाश भी की, लेकिन नहीं चला उसका पता | case of drunken cop reached court in bhilwara | Patrika News

नशे में गवाही देने पहुंचे सिपाही का मामला: अदालत में पेश नहीं कर पाई कोटड़ी पुलिस, दिया जवाब काफी तलाश भी की, लेकिन नहीं चला उसका पता

locationभीलवाड़ाPublished: May 23, 2018 11:40:19 pm

Submitted by:

tej narayan

शराब के नशे में सरकारी गवाही देने पहुंचे सिपाहीबुधवार को कोटड़ी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश नहीं हुआ

case of drunken cop reached court in bhilwara

case of drunken cop reached court in bhilwara

कोटड़ी।

शराब के नशे में सरकारी गवाही देने पहुंचे सिपाही रामेश्वरलाल सोनी बुधवार को कोटड़ी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश नहीं हुआ। कोटड़ी थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ ने जवाब पेश करते हुए अदालत को बताया कि उसकी काफी तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
READ: पानी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, पंचायत पर ताला जड़ कर दिया हाईवे जाम

जानकारी के अनुसार कोटड़ी थाने का सिपाही रामेश्वरलाल सोनी एक मामले में गवाही देने के लिए मंगलवार को कोटड़ी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत पेश हुआ। अधिवक्ता शिवप्रकाश भट्ट उससे जिरह कर रहे थे। इस दौरान रामेश्वरलाल के मुंह से शराब की बदबू आई। न्यायिक मजिस्टे्रट ने मेडिकल कराने के आदेश दिए। कोर्ट कर्मचारी और डॉक्टर मेडिकल कराने अस्पताल ले गए थे तो वहां से सिपाही रामेश्वर भाग गया।
READ: वाटर पार्क में मारपीट का मामला: एक सप्ताह बाद भी आरोपित पकड़ नहीं पाई पुलिस, एएसपी से लगाई कार्रवाई की

अदालत ने थानाधिकारी को बुधवार दोपहर बारह बजे तक गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए थे। थानाधिकारी गौड़ दोपहर में अदालत में हाजिर होते हुए जवाब पेश किया। उसमें कहा कि सिपाही की जहाजपुर, शाहपुरा व भीलवाड़ा समेत अन्य जगह तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं लगा। एेसे में उसे पेश करने के लिए समय दिया जाए। अदालत ने उसे शीघ्र गिरफ्तार करके पेश करने के आदेश दिए।
READ: बागौर सरपंच व अन्य द्वारा दलित दंपति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कब्जाशुदा भूखंड हड़पने का मामला

कुएं में गिरने से महिला की मौत

बिजौलियां . ऊपरमाल क्षैत्र के चिताबडा गावं मे बुधवार को एक 30 वर्षीय महिला की कुएं मे गिर जाने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक महिला का शव निकालकर परिजनो को सौप दिया।
पुलिस के अनुसार चिताबडा गांव की नीता कंजर जो मानसिक रूप से पीडि़त थी। चलते चलते कुएं मे गिर गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक महिला का शव निकालकर परिजनो को सौप दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो