
case of loot with the pickup driver in bhilwara
मांडल।
पिकअप चालक के साथ लूट के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
चौकी प्रभारी चिराग अली ने बताया कि आरोपियों से लूट की राशि, सोने का मांदलिया व मोबाइल की बरामदगी करना बाकी है। आरोपी गोपाल व रोशन दीपावली मनाने दिल्ली से घर पर आए थे । विदित रहे कि मंगलवार रात को भदालीखेड़ा के निकट कोटा बाइपास पर धामनिया (काछोला) निवासी राजूनाथ योगी से सोने का मांदलिया , 5 हजार रुपए की नकदी व मोबाईल फोन लूट कर ले गए थे।
पुलिस ने 48 घंटे में लूट की घटना का राजफाश कर बागोर थाना क्षेत्र के करणवास निवासी गोपाल दरोगा , सारणों का खेड़ा निवासी रतनदास वैष्णव, पुर थाना क्षेत्र के पांसल निवासी राहुल गाडरी व कानसिंह दरोगा को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा गया था। पुलिस और भी वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।
Published on:
01 Nov 2019 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
