25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली मनाने आए और बन बैठे लुटेरे, चारों आरोपी दो दिन के रिमांड पर

पि‍कअप चालक के साथ लूट के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification
case of loot with the pickup driver in bhilwara

case of loot with the pickup driver in bhilwara

मांडल।

पि‍कअप चालक के साथ लूट के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

चौकी प्रभारी चिराग अली ने बताया कि आरोपियों से लूट की राशि, सोने का मांदलिया व मोबाइल की बरामदगी करना बाकी है। आरोपी गोपाल व रोशन दीपावली मनाने दिल्ली से घर पर आए थे । विदित रहे कि मंगलवार रात को भदालीखेड़ा के निकट कोटा बाइपास पर धामनिया (काछोला) निवासी राजूनाथ योगी से सोने का मांदलिया , 5 हजार रुपए की नकदी व मोबाईल फोन लूट कर ले गए थे।

पुलिस ने 48 घंटे में लूट की घटना का राजफाश कर बागोर थाना क्षेत्र के करणवास निवासी गोपाल दरोगा , सारणों का खेड़ा निवासी रतनदास वैष्णव, पुर थाना क्षेत्र के पांसल निवासी राहुल गाडरी व कानसिंह दरोगा को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा गया था। पुलिस और भी वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।