
Cases of robbery and kidnapping on the highway in bhilwara
भीलवाड़ा।
हाइवे पर लूट एवं अपहरण की वारदात में गिरफ्तार शातिर अपराधियों की बुधवार को जिला कारागार में शिनाख्त परेड होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपितयों को फिर गिरफ्तार कर लिया। चोरों को अन्य लूट के मामले में शिनाख्ती परेड के लिए अभी भी बापर्दा रखा गया है।
पुर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि हाइवे पर जायरीन दम्पती को पिस्तौल दिखा कर अगवा करने के बाद उन्हें बंधक बनाते हुए उनकी फिरौती मांगने व मारपीट करने के मामले में आरोपी सम्पत सेन, गजेन्द्रसिंह, जयप्रकाश जाट, जगवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को बापर्दा न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जिला कारागार में जायरीन युनूस ने आरोपियों की शिनाख्त की। प्रकरण में शिनाख्त होने के बाद गुरुवार को इसी प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ व लूट में बरामदगी को लेकर चारों आरोपियों को जिला कारागार से बापर्दा गिरफ्तार किया गया। दूसरी तरफ हाइवे लूट को लेकर जयपुर के पवन बंसल की तरफ से भी आरोपियों के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। इस वारदात को लेकर भी आरोपितों की शिनाख्त परेड़ की जाएगी।
लुटरों को भेजा जेल
भीलवाड़ा. सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक ही रात में लूट की चार वारदात के मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों को गुरुवार बापर्दा न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सुभाषनगर थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया कि गत रविवार को रात में एक साथ चार लूट की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में बुधवार को आर के कॉलोनी के सागर (19) पुत्र शंकर गुर्जर, शशि (19) पुत्र इंद्र गुवारिया, पवन (19) पुत्र संजीव मराठा व कमलेश (21) पुत्र सत्यनारायण सुथार को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें बापर्दा न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की जिला कारागार में शिनाख्त परेड करवाने के लिए आवेदन किया है।
Published on:
26 Jul 2018 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
