28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली मनाने गांव गया परिवार, नकदी समेत लाखों का माल पार

हनुमाननगर और गंगापुर क्षेत्र में हुई वारदात

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Cash goods including jewelry stolen in bhilwara, latest hindi news in bhilwara, Bhilwara hindi news, Bhilwara news in hindi

हनुमाननगर में चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान व घर के बाहर जमा लोग

हनुमाननगर/गंगापुर।

जिले में दो अलग-अलग चोरी की वारदात में लाखों का माल पार हो गया। हनुमाननगर क्षेत्र में रह रहा परिवार दीपावली मनाने गांव गया हुआ था। पीछे से मौका पाकर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी समेत लाखों का माल पार कर ले गए। इसी तरह गंगापुर क्षेत्र के पोटलां गांव में भी बेटी की शादी के लिए बनाए गहने चोर ले गए।

PIC : अक्टूबर में बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी

हनुमाननगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा के अनुसार कुचलवाड़ा रोड स्थित आवासीय कॉलोनी में रह रहे मुकेश सोमाणी परिवार समेत दीपावली मनाने बूंदी जिले के पगारा गांव में गए हुए थे। पीछे से गोवर्धन पूजन की रात में चोर सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में घुस गए। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी में अंट लगाकर उसे खोल लिया। उसमें से 55 हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, चांदी के पायजब समेत लाखों के गहनें ले गए। पूरी रात पटाखे चलने की आवाज से पडोसियों को इसकी भनक नहीं लग पाई। इस बीच शनिवार सुबह पडोसियों ने ताला टूटा देखकर गृहस्वामी को सूचना दी।

READ: अनूठी परंपरा: यहां हुई गधों की पूजा, भड़काए बैल

गृहस्वामी का परिवार वहां पहुंचा तो महिलओं ने रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया। पडोसियों ने ढांढस बंधाया। इसी तरह पोटलां निवासी शांतिलाल खटीक ने बेटी की शादी के लिए पिछले दिनों गहने खरीदे थे। गहने घर पर रखकर परिवार सूरत चला गया था। चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 90 हजार नकद, सोने-चांदी के गहने ले गए। गृहस्वामी के लौटने पर इसका पता चला। गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी गई।

गोवंश घायल, एक के खिलाफ मामला दर्ज

करेड़ा थाना क्षेत्र के नागा का बाडिया में एक युवक ने गोवंश को धारदार हथियार से घायल कर दिया। जिस पर करेडा पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया। सहायक उप निरक्षक उपेन्द्र सिंह के अनुसार फ ाकोलिया निवासी हगामी भील ने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को उसकी गाय नागा का बाडिया गांव के समीप चरागाह में चर रही थी इस दौरान नागाका बाडिया निवासी मोहन बागरिया ने गाय पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिस पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मोहन बागरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया।