27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मंत्री से फीता कटवाने के चक्कर में रोका 5 हजार बच्चों का निवाला

शहरी क्षेत्र की 32 स्कूलों में 8वीं तक के 5017 बच्चों को केंद्रीयकृत रसोई से मिलने वाला खाना अब 24 अप्रेल से मिलेगा

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Centralized kitchen in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहरी क्षेत्र की 32 सरकारी स्कूलों में 8वीं तक के 5017 बच्चों को केंद्रीयकृत रसोई से मिलने वाला खाना अब 24 अप्रेल से मिलेगा

भीलवाड़ा।
शहरी क्षेत्र की 32 सरकारी स्कूलों में 8वीं तक के 5017 बच्चों को केंद्रीयकृत रसोई से मिलने वाला खाना अब 24 अप्रेल से मिलेगा। पहले यह मध्यान्ह भोजन 19 अप्रेल से मिलना था, लेकिन शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से फीता कटवाने के चक्कर में कार्यक्रम आगे खिसका दिया। अभी इन चयनित सरकारी स्कूलों में ही इन बच्चों को पोषाहार पकाकर खिलाया जा रहा है। इसी माह केंद्रीयकृत रसोई घर से पोषाहार सप्लाई का कार्यक्रम तय होने से इनमें से कई स्कूलों ने राशन सामग्री तक नहीं खरीदी। एेसे में उनके समक्ष पोषाहार बनाने में संकट पैदा हो गया है।

READ: भीलवाड़ा स्टेशन पर यात्रियों को वाईफाई सुविधा


बापू नगर स्थित अक्षयपात्र फाउंडेशन (केंद्रीयकृत रसोई घर) में सोमवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी भाग लेंगे। वे यहां बापूनगर की दो स्कूलों के 150 बच्चों के साथ खाना खाकर केंद्रीयकृत रसोई का शुभारंभ करेंगे। चयनित 32 स्कूलों के 2-2 अध्यापकों को शामिल किया गया है। सोमवार को तीन हजार बच्चों के लिए भोजन तैयार होगा, जिसे आसपास की बस्तियों में सप्लाई के लिए फाउंडेशन के वाहनों को शिक्षा मंत्री हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे।

READ: राजनीति को स्वच्छ करने का जिम्मा युवाओं के कंधों पर: सुब्बाराव

इसके मद्देनजर कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने शनिवार दोपहर केंद्रीयकृत रसोई का जायजा लिया। फाउंडेशन प्रबंधक बलवीरसिंह चुंडावत व महेंद्र जैन ने कलक्टर को अत्याधुनिक मशीनों से भोजन का डेमो दिखाया। मशीन से रोटी कच्ची न रह जाए, कलक्टर ने चपातियों को हाथ में लेकर देखा। शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कन्हैयालाल भट्ट, डीईओ प्रारंभिक (द्वितीय) राधेश्याम शर्मा व मिड डे मील जिला प्रभारी जगदीशचंद्र प्रजापति भी साथ थे।

टीम ने किया टेस्ट
रसोई घर में शनिवार को टीम द्वारा खाद्यान्न भंडारण, कच्ची सामग्री भंडारण एवं बर्तन भंडारण के साथ ही उनकी साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने भोजन का टेस्ट किया जो गुणवत्तापूर्ण पाया गया।
जगदीश चंद्र प्रजापति, जिला प्रभारी मिड डे मील

मंत्री दिखाएंगे झंडी
केंद्रीयकृत रसोई घर अक्षयपात्र फाउंडेशन मंगलवार से ही 32 स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील सप्लाई करेगा। शिक्षा मंत्री देवनानी सोमवार को आएंगे व ताजा भोजन की सप्लाई के लिए अत्याधुनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बलवीर सिंह चुंडावत, प्रबंधक अक्षयपात्र फाउंडेशन बापूनगर