1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा मौसम में बदलाव: ÒवायरलÓ हो रहा फीवर

भीलवाड़ा. मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। सुबह व शाम के तापमान में गिरावट से जुकाम-खांसी व वायरल फीवर के रोगी बढ़ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा मौसम में बदलाव: ÒवायरलÓ हो रहा फीवर

भीलवाड़ा मौसम में बदलाव: ÒवायरलÓ हो रहा फीवर

भीलवाड़ा. मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। सुबह व शाम के तापमान में गिरावट से जुकाम-खांसी व वायरल फीवर के रोगी बढ़ रहे हैं। महात्मा गांधी अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले रोगियों में करीब 30 प्रतिशत जुकाम-खांसी व बुखार से पीड़ित हैं। साथ ही मच्छरजनित बीमारियों से ग्रस्त मरीज भी बढ़ रहे हैं।

रोजाना हो रही दो हजार जांचें
इन दिनों वायरल फीवर व मच्छर जनित बीमारियों की जांचें अधिक हो रही है। साथ ही सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में मेडिकल के लिए अस्पताल आ रहे हैं। महात्मा गांधी अस्पताल की लैब में प्रतिदिन करीब दो हजार जांच हो रही है। करीब एक हजार रोगियों की बायोकेमेस्ट्री, 800 से 900 मरीजों की सीबीसी सहित मलेरिया, डेंगू, यूरिन एवं हिमोग्लोबिन आदि की जांच प्रतिदिन हो रही है।

मच्छरजनित बीमारियां भी कर रही परेशान
आंकड़ों के अनुसार एमजीएच में 1 जनवरी से 3 अक्टूबर तक डेंगू के 22, स्क्रबटाइफस के 21 व मलेरिया के 9 मरीज मिले। एमजी अस्पताल की लैब में एक महीने में डेंगू की 1300 जांच की गई। इसमें 5 पॉजिटिव मिले हैं। स्क्रबटाइफस की करीब 350 जांच में 4 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

स्वच्छता का ध्यान रखें
मौसम में बदलाव से मरीज संख्या बढ़ी है। तापमान घटने पर एसी व कूलर के उपयोग से बचें। साथ ही ठंडा पानी व फ्रिज की ठंडी चीजों से परहेज करें। ताजा भोजन करें। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें।

-डॉ. दौलत मीणा, फिजिशियन, एमजीएच भीलवाड़ा

दिनांक ओपीडी आईपीडी

30 सितंबर 2323 21101 अक्टूबर 1738 183

02 अक्टूबर 1987 26103 अक्टूबर 3605 317

04 अक्टूबर 3271 30005 अक्टूबर 3352 285