scriptChanged weather increased patients, OPD reached 2500 in MGH | बदले मौसम ने बढ़ाए मरीज, एमजीएच में ओपीडी पहुंची 2500 पार | Patrika News

बदले मौसम ने बढ़ाए मरीज, एमजीएच में ओपीडी पहुंची 2500 पार

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 20, 2023 08:58:59 pm

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. मौसम में बदलाव का सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। इससे महात्मा गांधी चिकित्सालय व निजी अस्पतालों में बडी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।

बदले मौसम ने बढ़ाए मरीज, एमजीएच में ओपीडी पहुंची 2500 पार
बदले मौसम ने बढ़ाए मरीज, एमजीएच में ओपीडी पहुंची 2500 पार

भीलवाड़ा. मौसम में बदलाव का सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। इससे महात्मा गांधी चिकित्सालय व निजी अस्पतालों में बडी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बदलते मौसम के चलते सर्दी-बुखार, उल्टी-दस्त के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं। एमजीएच में जनवरी तक ओपीडी करीब 2000 थी, लेकिन फरवरी के पहले सप्ताह से प्रतिदिन 2500 से 3000 ओपीडी हो गई। इनमें 500 से 600 मरीज केवल सर्दी-बुखार, खांसी, बदन दर्द के पहुंच रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.