भीलवाड़ाPublished: Feb 20, 2023 08:58:59 pm
Suresh Jain
भीलवाड़ा. मौसम में बदलाव का सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। इससे महात्मा गांधी चिकित्सालय व निजी अस्पतालों में बडी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
भीलवाड़ा. मौसम में बदलाव का सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। इससे महात्मा गांधी चिकित्सालय व निजी अस्पतालों में बडी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बदलते मौसम के चलते सर्दी-बुखार, उल्टी-दस्त के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं। एमजीएच में जनवरी तक ओपीडी करीब 2000 थी, लेकिन फरवरी के पहले सप्ताह से प्रतिदिन 2500 से 3000 ओपीडी हो गई। इनमें 500 से 600 मरीज केवल सर्दी-बुखार, खांसी, बदन दर्द के पहुंच रहे हैं।