
Changemaker mahabhian in bhilwara
भीलवाड़ा।
देश की राजनीति में बदलाव एवं स्वच्छ व्यक्तियों को बढ़ावा देने की भावना को लेकर आहुत राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाभियान के प्रति जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में खासा उत्साह बना हुआ है। चेंजमेकर व वॉलिंटियर के पंजीयन के प्रति युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
चेंजमेकर व वॉलिंटियर के पंजीयन को लेकर पत्रिका मोबाइल एप के जरिए 25 वर्ष या इससे अधिक की आयु वर्ग के युवाओं ने विशेष रूचि दिखाई। बड़ी संख्या में चेंजमेकर व वॉलिंटियर के पंजीयन को लेकर अपलोड हुए आवेदन पत्रों की जांच के लिए जिले में विधानसभा वार बैठकें आयोजित की जा रही है। भीलवाड़ा, आसीन्द, मांडलगढ़,जहाजपुर व शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के जूरी मेम्बरों की बैठक हो चुकी है, जबकि सहाड़ा व मांडल विधानसभा में ये कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
पांच विधानसभा क्षेत्र में हो चुकी बैठकभीलवाड़ा विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पत्रिका कार्यालय में हुई। बैठक में जूरी मेम्बर रिटायर्ड संयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क) श्याम सुन्दर जोशी, स्विफ्ट कॉलेज एवं निफ्ट की निदेशक अपर्णा श्यामसुखा, भीलवाड़ा टेक्सटाइल फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा तथा नरेन्द्र वर्मा व सुरेश जैन ने चेंजमेकर व वॉलिंटियर के लिए आए नामांकन पत्रों की जांच की। इस दौरान जूरी मेम्बर ने पत्रिका के इस महाभियान की सराहना की और उम्मीद जताई कि नामांकित चेंजमेकर व वॉलिंटियर जनमानस में महाभियान की श्रेष्ठता को साबित करेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच
पांच विधानसभा क्षेत्र में हो चुकी बैठकभीलवाड़ा विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पत्रिका कार्यालय में हुई। बैठक में जूरी मेम्बर रिटायर्ड संयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क) श्याम सुन्दर जोशी, स्विफ्ट कॉलेज एवं निफ्ट की निदेशक अपर्णा श्यामसुखा, भीलवाड़ा टेक्सटाइल फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा तथा नरेन्द्र वर्मा व सुरेश जैन ने चेंजमेकर व वॉलिंटियर के लिए आए नामांकन पत्रों की जांच की।
Published on:
04 May 2018 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
