
भीलवाड़ा रोडवेज स्टैंड पर अव्यवस्था, कलक्टर की फटकार
भीलवाड़ा रोडवेज स्टैंड पर अव्यवस्था
भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड परिसर एवं कार्यालय का जायजा लिया। यहां विभिन्न अव्यवस्थाओं पर रोडवेज अधिकारियों को फटकारा और सफाई नहीं होने पर कैंटीन सीज करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यहां की समूची व्यवस्था तीन दिन में नहीं सुधरी तो संबंधित पर कार्रवाई करेंगे। मालूम हो कि रोडवेज स्टैंड की बदहाली को लेकर राजस्थान पत्रिका भी समाचार अभियान के जरिए स्थानीय प्रबंधन को आगाह करते आया।
कलक्टर रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे
कलक्टर मेहता सुबह दस बजे केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे। मेहता ने यहां सफाई व्यवस्था व यात्री सुविधाएं देखी। स्टैंड पर फैली गंदगी, कार्यालय कक्षों की सफाई नहीं होने, विभिन्न अनुभागों में फाइलों के ढेर एवं कैंटीन में गंदगी को देख कलक्टर नाराज हो गए। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों के साथ संबंधित कर्मियों को भी फटकार लगाई। टिकट काउंटर पर नियुक्त कार्मिक से बातचीत की तथा बसों के टाइम शेड्यूल की जानकारी ली। कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका भी देखी।
फाइलें नहीं मिली व्यविस्थत
कलक्टर ने अनुभागों में फाइलें व्यविस्थत नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उचित रखरखाव के लिए निर्देश दिए। कलक्टर ने निस्तारित योग्य स्टोर सामग्री को शीघ्र निस्तारित कर पालना रिपोर्ट मांगी। शौचालय में सफाई नहीं मिलने पर ठेका रद्द करने का निर्देश कार्यवाहक चीफ मैनेजर प्रदीप जीनगर को दिया। कलक्टर स्टैंड की पुलिस चौकी भी गए, जहां पुलिसकर्मी के नहीं मिलने पर चौकी इंचार्ज को कार्मिक नियुक्त करने तथा रोटेशन के साथ कर्मचारी लगाने को कहा।
कैंटीन में ही नहाते थे कर्मी
मेहता ने स्टैंड की कैंटीन का निरीक्षण किया। रसोई में गंदगी देख्री। कैंटीन कर्मियों के वहां कपड़े सुखाने तथा वहीं नहाने को लेकर नाराजगी जताई। मौके पर ही कैंटीन को सीज करने तथा फूड इंस्पेक्टर से खाद्य तेल, सामग्री की जांच के आदेश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी आव्हाद नि. सोमनाथ मौजूद थे।
Published on:
29 Feb 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
