19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री गहलोत आज भीलवाड़ा आएंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को bhilwara में आएंगे। एक दिवसीय यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भीलवाड़ा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को शहर में आएंगे। एक दिवसीय यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। cm Ashok gahlot

जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सर्वधर्म संगोष्ठी में भाग लेने के लिए गहलोत सुबह 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। वे यहां राजीव गांधी ऑडोटॉरियम में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जयपुर रवाना हो जाएंगे। बारिश को देखते हुए प्रशासन विकल्प के रूप मोदी ग्राउण्ड व पुलिस लाइन में अलग-अलग हेलीपेड बनाए हैं। हमीरगढ़ में हवाईपट्टी पर भी तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से सभी अधिकारियों को अलर्ट भी जारी किया है।

घेराव की चेतावनी
कोटड़ी भाजपा मण्डल ने शनिवार को सीएम का घेराव करने की चेतावनी दी है। घेराव के दौरान गहलोत को कोटड़ी पंचायत समिति की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के खिलाफ ज्ञापन देगा। मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह छापडेल ने बताया कि इस संदर्भ में शुक्रवार को जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा व अगुवाई में प्रतिनिधिमण्डल ने एडीएम को ज्ञापन दिया और बताया कि पंचायत समिति की उदासीनता से क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प है। केन्द्र सरकार की योजनाओं की क्रियांवति यहां क्रमबृद्ध तरीके से नहीं हो रही है। इस संदर्भ में शनिवार को भाजपा मण्डल सीएम का घेराव कर विरोध दर्ज कराएगा।
पुर। उपनगर पुर में मकानों में आई दरारों को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार देर शाम को बैठक बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत पुर आए और यहां की पीड़ा लोगों से जाने तथा समस्या का समाधान करें। इसके लिए उन्होंने विभिन्न संगठनों से पुर की भावनाओं से अवगत भी कराया।