21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन ने रंगों व शब्दों से लिखी मन की बात

राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय बापूनगर की प्राथमिक शाखा में बाल सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान यहां पेंटिग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों को शिक्षिका लक्ष्मी शर्मा ने चाचा नेहरू के बारे में बताया और उनके आदर्श अपनाने की बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification
Childhood wrote the mind with colors and words

Childhood wrote the mind with colors and words


बचपन ने रंगों व शब्दों से लिखी मन की बात

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय बापूनगर की प्राथमिक शाखा में बाल सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान यहां पेंटिग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों को शिक्षिका लक्ष्मी शर्मा ने चाचा नेहरू के बारे में बताया और उनके आदर्श अपनाने की बात कही।

कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह नहीं करने, बाल श्रम नहीं करने एवं बाल अधिकारों को लेकर अपने मन के भाव रंग व शब्दों में उकेर। इस गतिविधि में चित्रकारी में प्रथम नयन प्रजापत, द्वितीय सुरभि साईं, तृतीय टीना कुमावत एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम खुशी वैष्णव, द्वितीय भारती सिंह, तृतीय सिद्धी सिंह तृतीय रही। विजेता बच्चो को पुरस्कार वितरित किए गए।

हेलन केलन में बांटी खुशी
लायंस क्लब भीलवाड़ा मंगरोप शताब्दी द्वारा हेलन केलर विकलांग सेवा संस्थान के बच्चों को शनिवार को खिलौने, फ ल व टॉफि या वितरित की गई। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष लॉयन अशोक जैथलिया, क्षैत्रीय अध्यक्ष लॉयन श्याम बिड़ला, क्लब उपाध्यक्ष कुसुम जागेटिया एवं सचिव खुशी देवपुरा ने विचार रखे।