
स्कूलों में बच्चे जानेंगे रोबोटिक्स तकनीक
शिक्षा विभाग ने एक निजी कम्पनी के साथ तीन साल के लिए एआई का प्रशिक्षण देने का अनुबंध किया है। यह कंपनी 20 स्कूलों पर एक लैब कॉर्डिनेटर लगाएगी, जो स्कूलों में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही सप्ताह में एक बार प्रभारी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की समस्याओं का वर्चुअल समाधान करेंगे। उन्हें रोबोटिक्स का ज्ञान प्रदान करेंगे। स्कूलों में लगे कंप्यूटर अनुदेशक इसके प्रभारी होंगे। हर कक्षा के विद्यार्थी को सप्ताह में कम से कम 1 घंटे का रोबोटिक्स प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विद्यार्थियों को प्रशिक्षण 8 प्रोजेक्ट्स पर दिया जाएगा। इनमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन रोबोटिक्स किट, प्रिंटिंग प्रेस, रोबोटिक कार किट, स्पेस रोवर, स्टेम प्रोजेक्टर, स्टेम टेलिस्कोप का प्रशिक्षण शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय योजना के लिए एक समन्वयक नियुक्त करेगा। स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से रोबोटिक्स लैब्स के लिए तकनीकी सहयोग, शाला दर्पण पोर्टल पर प्रबोधन मॉड्यूल और मॉनिटरिंग की जाएगी।
चयनित स्कूलों के विद्यार्थियों को रोबोटिक्स लैब में इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन उपकरण तथा आईटी संबंधी उपकरणों एवं सेंसर्स के उपयोग के बारे में नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही लैब में एआई लर्निग, डेटा विजुअलाइजेशन, समस्या समाधान और निर्णय, एआई परिचय तथा भाषाओं को भी सिखाया जाएगा।
Published on:
25 Sept 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
