17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमजी स्कूलों में बच्चे जानेंगे रोबोटिक्स तकनीक

राजस्थान के 300 महात्मा गांधी (एमजी) अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व रोबोटिक्स तकनीक से रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए स्कूलों में रोबोटिक्स लैब्स स्थापित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूलों में बच्चे जानेंगे रोबोटिक्स तकनीक

स्कूलों में बच्चे जानेंगे रोबोटिक्स तकनीक

शिक्षा विभाग ने एक निजी कम्पनी के साथ तीन साल के लिए एआई का प्रशिक्षण देने का अनुबंध किया है। यह कंपनी 20 स्कूलों पर एक लैब कॉर्डिनेटर लगाएगी, जो स्कूलों में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही सप्ताह में एक बार प्रभारी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की समस्याओं का वर्चुअल समाधान करेंगे। उन्हें रोबोटिक्स का ज्ञान प्रदान करेंगे। स्कूलों में लगे कंप्यूटर अनुदेशक इसके प्रभारी होंगे। हर कक्षा के विद्यार्थी को सप्ताह में कम से कम 1 घंटे का रोबोटिक्स प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विद्यार्थियों को प्रशिक्षण 8 प्रोजेक्ट्स पर दिया जाएगा। इनमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन रोबोटिक्स किट, प्रिंटिंग प्रेस, रोबोटिक कार किट, स्पेस रोवर, स्टेम प्रोजेक्टर, स्टेम टेलिस्कोप का प्रशिक्षण शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय योजना के लिए एक समन्वयक नियुक्त करेगा। स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से रोबोटिक्स लैब्स के लिए तकनीकी सहयोग, शाला दर्पण पोर्टल पर प्रबोधन मॉड्यूल और मॉनिटरिंग की जाएगी।


चयनित स्कूलों के विद्यार्थियों को रोबोटिक्स लैब में इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन उपकरण तथा आईटी संबंधी उपकरणों एवं सेंसर्स के उपयोग के बारे में नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही लैब में एआई लर्निग, डेटा विजुअलाइजेशन, समस्या समाधान और निर्णय, एआई परिचय तथा भाषाओं को भी सिखाया जाएगा।