
Children will now get milk every day at Anganwadi centres
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्यार्थियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रोजाना गर्म दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश के अधिकांश केंद्रों पर योजना के तहत आगामी तीन महीने के लिए भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक संघ की ओर से दूध पाउडर की सप्लाई कर दी गई है। केंद्रों पर उपस्थित सहायिका और कार्यकर्ताओं को दूध गर्म कर बच्चों को देने की जिमेदारी तय की गई है। इसके लिए विभाग की ओर से प्रति बच्चे के हिसाब से माप तय किया गया है। इससे पहले एक दिन छोड़कर विद्यार्थियों को दूध दिया जा रहा था।
अमृत आहार योजना के तहत अब सप्ताह में 6 दिन आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को दूध मिल सकेगा। विभाग के अनुसार, इसमें हर बच्चे को 10 ग्राम पाउडर का 100 एमएल दूध बना कर दिया जाएगा। इसमें प्रति लीटर तैयार दूध में 40 ग्राम चीनी का इस्तेमाल किया जा रहा है। भीलवाड़ा जिले में आगामी तीन महीने के लिए दूध पाउडर के पैकेट केंद्रों को उपलब्ध करवाए गए हैं।
Published on:
19 May 2025 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
