22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिटफण्ड कम्पनी संचालकों को पेड़ से बांधकर पीटा

क्षेत्र के छोटी बिजौलियां गांव में सोमवार को चिटफण्ड कम्पनी के दो संचालकों को ग्रामीणों ने पेड से बांधकर उनकी पिटाई कर दी। इससे माहौल गरमा गया। कम्पनी संचालक सदस्यों को लुभाने के लिए ड्रा निकालने छोटी बिजौलियां पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि ड्रा में सभी सदस्यों की पर्चियां नहीं डाली गई।

2 min read
Google source verification

image

Tej Narayan Sharma

Jun 20, 2016

Bhilwara, Bijoliya, Chit fund company operators tied to trees and beaten in bhilwara, latest news in

क्षेत्र के छोटी बिजौलियां गांव में सोमवार को चिटफण्ड कम्पनी के दो संचालकों को ग्रामीणों ने पेड से बांधकर उनकी पिटाई कर दी। इससे माहौल गरमा गया। कम्पनी संचालक सदस्यों को लुभाने के लिए ड्रा निकालने छोटी बिजौलियां पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि ड्रा में सभी सदस्यों की पर्चियां नहीं डाली गई। कुछ पर्चियां डालकर संचालक इतिश्री कर रहे थे। इससे खफा होकर भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस को भीड़ को खदेडऩे के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दोनों सचालकों को थाने लाया गया। थाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने घेराव करके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Read:RBSE 10th Results 2016 -मेहनत से आसमां तक पहुंचे हमारे सितारे

थानाप्रभारी पांचूराम के अनुसार क्षेत्र में श्रीबालाजी टे्रडर्स के नाम से चिटफण्ड कम्पनी चलाई जा रही है। धन दुगना करने का झांसा देकर सदस्य बनाए जा रहे थे। संचालकों की ओर से निवेशकों को लुभावने के लिए सोमवार ुसबह छोटी बिजौलियां के निकट धर्मस्थल पर ड्रा निकालना था। ड्रा में खुलने वाले इनाम निवेशकों को देने थे। ड्रा के कारण बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। संचालक बिजौलियां निवासी तूफान उर्फ गोपाल यादव और सिंगोली (मध्यप्रदेश) निवासी शराफत हुसैन उर्फ राजू वहां पहुंचे। वह ड्रा निकालने के लिए पर्चिया डाल रहे थे। ग्रामीणों ने सभी सदस्यों की पर्चिया डालने के लिए कहा। इसे लेकर संचालकों और ग्रामीणों में विवाद हो गयाा। विवाद इतना बढ़ा किया लोगों ने दोनों संचालकों को पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी।

Read:पैरों से लिखती है 'कलक्टर की बेटी'

बाद में उनको वहां पेड़ से बांध दिया। इससे माहौल गरमा गया। सूचना पर थानाप्रभारी पांचूराम जाब्ते के साथ वहां पहुंचे। पुलिस संचालकों को पेड़ से खोलने लगी तो ग्रामीणों ने खोलने नहीं दिया। इस पर भीड़ को खदेडऩे के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। संचालकों को आजाद करवा कर थाने लाया गया। इस दौरान भीड़ थाने भी पहुंच गई। जैसे-तैसे समझाइश करके ग्रामीणों को रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें

image