31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़ जेल उगल रहा मोबाइल

चित्तौड़गढ़ जेल अब आए दिन बैरक में मोबाइल उगने लगी है। एक माह के दौरान गुरुवार रात तीसरी बार बैरक में मोबाइल व सिम मिलने से जेल प्रबंधन सकते में है। chittorgarth jail ugal raha mobail

less than 1 minute read
Google source verification
चित्तौड़गढ़ जेल उगल रहा मोबाइल

चित्तौड़गढ़ जेल उगल रहा मोबाइल

चित्तौड़गढ़ जेल अब आए दिन बैरक में मोबाइल उगने लगी है। एक माह के दौरान गुरुवार रात तीसरी बार बैरक में मोबाइल व सिम मिलने से जेल प्रबंधन सकते में है। chittorgarh jail spewing mobile


जिला कारागृह में कारापाल विकास बागोरिया, उप कारापाल अशोक कुमार पारीक, मुख्य प्रहरी चरणसिंह आदि ने गुरूवार रात कारागृह के बैरक नंबर चार में तलाशी ली। तलाशी के दौरान एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी जोधपुर जिले के शेरगढ़ निवासी नरपतसिंह पुत्र भैरूसिंह के पास मोबाइल सिम पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया। बैरक में तलाशी के दौरान टीवी के पास चार्ज में लगा एक मोबाइल भी मिला, इसे भी जब्त कर लिया गया। जेल प्रहरी सवाईसिंह ने इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दी है।

बंदी नरपतसिंह को वर्ष 2021 में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि पिछले बीस-पच्चीस दिन में जिला कारागृह की बैरकों में बंदियों के पास से चार मोबाइल जब्त किए जा चुके हैं।

जिला कारागृह में पेशी तारीख और अस्पताल लाने-ले जाने के दौरान बंदियों की तलाशी ली जाती है। इसके अलावा बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों की भी तलाशी ली जाती है। जेल के बाहर दिन-रात सशस्त्र पहरा रहता है। इसके बावजूद जेल में बंदियों के पास आखिर मोबाइल आ कहां से रहे हैं, यह जांच का विषय है। इसके दो ही कारण हो सकते हैं। पहला कहीं न कहीं मिलीभगत के चलते ऐसा हो सकता है। दूसरा सुरक्षा व्यवस्था में कमी होने के चलते ऐसा हो सकता है। जेल में पाई गई प्रतिबंधित सामग्री को लेकर पुलिस भी अब तक अनुसंधान ही कर रही है।