
दर्द दे रही शहर की सड़कें, सरकार इधर भी ध्यान दें
चित्तौड़गढ़. शहर में पिछले आठ साल से चल रहा सीवरेज लाइन डालने के काम से व्यापारी वर्ग खासा परेशान है। सड़कें जगह-जगह से टूटी होने से लोगों को दर्द दे रही है। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि सड़क को खोदने के बाद दो माह में भी सही नहीं हो रही है।
सब्जी मंडी मार्ग पर सीवरेज का काम हुए काफी समय हो गया, लेकिन अभी तक उस पर डामरीकरण नहीं किया गया। इससे मिट्टी उड़कर दुकानों पर आ रही है। इससे व्यापारियों के सामान भी खराब होने लगे है। बीज व्यापारी ने बताया कि इस मार्ग की सड़क को खोदे एक माह से अधिक समय हो गया है। लेकिन डामर नहीं किया गया है। इसी प्रकार गांधीनगर, सदर बाजार में भी जगह-जगह सीवरेज का काम चल रहा है। लेकिन सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। अन्य मार्गों पर भी सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सड़क को मध्य से करीब 8-10 फीट गहरा खोदा जा रहा है। जहां-जहां खुदाई चल रही है, वहां यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र स्थित दुकानों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
खराब हो रही शहर की सड़कें
सीवरेज लाइन बिछाने के बाद कंपनी को खोदी गई सड़क की मरम्मत भी करना है। कंपनी मरम्मत तो कर रही है लेकिन इस कार्य को ठीक से नहीं किया जा रहा है। कहीं सड़क के लेवल से नीचे सीमेंट कांक्रीट कर दिया जाता है जिससे बीच सड़क पर नाली जैसी स्थिति बन जाती है तो कहीं चैंबर ऊंचे बना दिए जाते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा रहता है।
मिट्टी सेटल होने में लग रहा समय
कनिष्ठ अभियन्ता हरिमोहन ने बताया कि सीवरेज का काम तेजी से चल रहा है। कहीं-कहीं पर चैम्बर ईटों से बना रहे है। क्योकि वहां पर गहराई कम है। सब जगह चैम्बर बने हुए लगा रहे है। सब्जी मंडी में मिट्टी सेटल होने में समय लग रहा है। अभी पानी का छिड़काव करके उस पर रोलर चला रहे है। होली से पहले इसे ठीक कर दिया जाएगा।
दो-तीन दिन में होगी सडक ठीक
पावटा चौक,सब्जी मंडी व गोल प्याऊ चौराहे तक की सड़क को दो-तीन दिन में ठीक करवा दी जाएगी। यहां कुछ क्षेत्र में सीसी रोड का काम किया जा रहा है। रविन्द्रसिंह यादव, आयुक्त नगर परिषद
Published on:
28 Feb 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
