
स्वच्छ भारत मिशन में फिसड्डी भीलवाड़ा व शाहपुरा
स्वच्छ भारत मिशन योजना में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला फिसड्डी साबित हो रहे हैं। दोनों जिलों में तीन माह से दूषित जल मुक्त गांव अभियान में कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर सरकार ने पांच विकास अधिकारियों को चार्जशीट व खंड समन्वयक की सेवा समाप्त करने को कहा है।
पंचायती राज सचिव रवि जैन ने वीसी से दूषित जल मुक्त गांव अभियान की प्रगति रिपोर्ट जानी। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले का नंबर आया तो बताया गया कि तीन माह से कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर जैन ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आसींद, जहाजपुर, कोटड़ी, रायपुर तथा सहाड़ा के विकास अधिकारी को चार्जशीट देने तथा इनके खंड समन्वयक व कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।
10 मार्च तक बनाएं सोख्ता गड्ढा
जैन ने 10 मार्च तक तरल कचरा प्रबंधन में मैजिक पिट व सामुदायिक सोख्ता गड्ढा बनाने के निर्देश दिए। मालूम हो, सोख्ता गड्ढे में गांव का दूषित पानी जमा होगा। इससे न केवल गांव में सफाई रहेगी बल्कि जल स्तर भी सुधरेगा। सुरक्षा के लिहाज से इन पर स्लैब डाली जाएगी। सोख्ता गड्ढा गांव के हैंडपम्प के पास तथा नालियों के अंत में बनाया जाएगा। ये गड्ढे स्वच्छ भारत व मनरेगा योजना के तहत बनवाए जा रहे हैं।
गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के प्रयास
सचिव जैन ने हर गांव में 5-5 मैजिक पिट तथा 20 परिवारों में एक सोख्ता गड्ढा बनाने का काम 8 मार्च तक करने को कहा। इसके अलावा 10 घर एवं पांच सार्वजनिक जल स्त्रोत पर सामुदायिक सोख्ता गड्ढा बनाने का कहा। इसका चयन ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच करेंगे। साथ ही सभी निर्माण कार्य, सोख्ता एवं मैजिक पिट का जियो टैग भी करने को कहा।
प्रदेश की स्थिति
43,145 गांव प्रदेश में
36011 गांव ओडीएफ प्लस
1785 गांव भीलवाड़ा व शाहपुरा में
542 गांव में काम शेष
Published on:
29 Feb 2024 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
