
जिले में 10 अप्रेल को भीलवाड़ा बंद के सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज पर पुलिस व प्रशासन ने कड़ा रूख दिखाया है। इस मैसेज को भ्रामक बताते प्रशासन ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
भीलवाड़ा।
जिले में 10 अप्रेल को भीलवाड़ा बंद के सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज पर पुलिस व प्रशासन ने कड़ा रूख दिखाया है। इस मैसेज को भ्रामक बताते प्रशासन ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। सर्व समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि वह बंद के समर्थन में नहीं है। कलक्टर मुक्तानंद अग्रवान ने कहा कि सोशल मीडिया पर भीलवाड़ा बंद के मैसेज पर ध्यान नहीं देवें। बेखौफ होकर व्यापार करें। पुलिस अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी।
जिला कलक्टर अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सर्व समाज की बैठक हुई। सर्वसमाज ने सोशल मीडिया पर १० अप्रेल के भारत बंद के मैसेज की कड़े शब्दों को निंदा की। सबने कहा कि कोई भी समाज और व्यापारी बंद के समर्थन में नहीं है। सबने बंद के भ्रामक प्रचार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया है। कलक्टर ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफ वाह और भ्रामक प्रचार पर ध्यान नहीं दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि बंद की घोषणा भ्रामक प्रचार है। सौहार्द बिगाडऩे वाले और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एलआर गुगरवाल, करणी सेना के प्रदेश महासचिव विश्वबंधुसिंह राठौड़, नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष उम्मेदसिंह राठौड़, जाट समाज सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष रुपलाल जाट, जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट, राजस्थान प्रदेश ब्राह्मण महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई, मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी शरीफ खां पठान, सिन्धी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री कैलाश कृपलानी, माली समाज के जिलाध्यक्ष नन्दलाल माली, अधिवक्ता हेमेन्द्र शर्मा, फारूख मंसूरी आदि मौजूद थे।
Published on:
08 Apr 2018 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
